Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Bharat Yojana के लिए आज होगा केंद्र से समझौता, सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की बैठक

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 07:36 AM (IST)

    आयुष्मान भारत योजना अब दिल्ली में भी लागू होने जा रही है। इसके तहत गरीब परिवारों और बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। इस योजना के लिए आज केंद्र सरकार के साथ समझौता होगा।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसको लेकर बैठक की है। जानिए इस योजना के बारे में सब कुछ और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ।

    Hero Image
    आयुष्मान भारत योजना के लिए आज होगा केंद्र से समझौता। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।  दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए पांच अप्रैल को भारत सरकार के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी व दिल्ली सरकार के स्टेट हेल्थ अथारिटी के बीच समझौता होगा।

    इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस योजना को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

    केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2017 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना अब तक दिल्ली में लागू नहीं हुई है। इसके अंतर्गत गरीब परिवारों व बुजुर्गों को पांच लाख तक निश्शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। पार्टी ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में सत्ता में आने पर इस योजना को लागू करने के साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की थी। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

    जिससे दिल्ली के निवासियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। इसमें से 7 लाख रुपये का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। बैठक में मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, डा. पंकज सिंह और कपिल मिश्रा उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: मथुरा रोड का बंगला खाली नहीं करना चाहतीं आतिशी, इसके बदले अंसारी रोड वाला घर भी चाहती हैं पूर्व सीएम