Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नबी करीम में आठ फीट धंसी सड़क, टला बड़ा हादसा; ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:53 PM (IST)

    दिल्ली के नबी करीम इलाके में रविवार सुबह मुख्य सड़क धंस गई जिस समय वहां से एक माल लदा ट्रक गुजर रहा था। ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत न होने और निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    नबी करीम में आठ फीट धंसी सड़क, टला बड़ा हादसा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के नबी करीम इलाके में अचानक मुख्य सड़क लगभग आठ फीट नीचे धंस गई। हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ, जब एक बड़ा लोडेड ट्रक वहां से गुजर रहा था। भारी भरकम ट्रक को क्रेन की मदद से वहां से हटाया गया। गनीमत रही कि सड़क धंसते ही चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर वहां बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर ट्रक सड़क में धंसने से पलट जाता तो कई लोग उसकी चपेट में आ जाते और एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रक में कई हजार टन माल लदा हुआ था।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे बाबू राम सोलंकी मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा धंसने की काल मिली थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि करीब 14 वर्ष पुरानी बनी इस पीडब्ल्यूडी पर कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ था। इसी कारण इलाके की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल में हैं।

    स्थानीय निवासी विपिन रूखड़ ने पूर्व सरकार की अनदेखी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि विधायक के फंड से एसआरडी परियोजना के अंतर्गत इस रोड को बनाया गया था। सड़क निर्माण के दौरान उस वक्त अनियमितता बरती गईं, जिसकी वजह से आज यह हादसा हुआ है। वहीं मामले में विधायक इमरान हुसैन से पक्ष लेने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला।