Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RML रिश्वत कांड: सीबीआई ने दो और लोगों को किया अरेस्ट, 11 गिरफ्तारी में दो डॉक्टर और तीन अस्पताल सहायक शामिल

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 09 May 2024 03:48 PM (IST)

    सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि बायोट्रॉनिक्स के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक आकर्षण गुलाटी और नर्स शालू शर्मा को गुरुवार को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 11 हो गई है। इसमें दो हृदय रोग विशेषज्ञ और तीन अस्पताल सहायक कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें बुधवार को हिरासत में लिया गया था।

    Hero Image
    सीबीआई ने दो और लोगों को किया अरेस्ट, 11 गिरफ्तारी में दो डॉक्टर और तीन अस्पताल सहायक शामिल

    पीटीआई, नई दिल्ली। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कथित रिश्वतखोरी कांड के सिलसिले में दो और लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक चिकित्सा उपकरण आपूर्तिकर्ता और एक नर्स शामिल हैं। इस गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 11 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बायोट्रॉनिक्स के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक आकर्षण गुलाटी और नर्स शालू शर्मा की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 11 हो गई है। इसमें दो हृदय रोग विशेषज्ञ और तीन अस्पताल सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को हिरासत में लिया गया था। 

    शालू और क्लर्क भुवाल जयसवाल ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को धमकी दी थी कि अगर उसने उन्हें 20,000 रुपये नहीं दिए तो वे उसकी गर्भवती पत्नी को अस्पताल से बाहर निकाल देंगे।

    नर्स ने इलाज रोकने और डिस्चार्ज करने की दी धमकी

    शालू ने कथित तौर पर उस व्यक्ति की पत्नी का इलाज रोकने और उसे डिस्चार्ज करने की धमकी दी थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से राशि का भुगतान किया था। आरोप है कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए सहायक प्रोफेसर पर्वतगौड़ा चन्नप्पागौड़ा ने गुलाटी से अपना बकाया चुकाने के लिए कहा था।

    गुलाटी ने डॉक्टर को मोनिका से मिलाया

    गुलाटी ने उसे स्टेशन से बाहर होने का दावा करते हुए अपनी कर्मचारी मोनिका सिन्हा से मिलाया था। इसके बाद चन्नप्पागौड़ा ने सिन्हा से 36,000 रुपये यूपीआई के माध्यम से और बाकी नकद भुगतान करने को कहा। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने चन्नप्पागौड़ा और आरएमएल कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर अजय राज को चिकित्सा उपकरण आपूर्तिकर्ताओं से उनके उत्पादों और स्टेंट का उपयोग करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: पांडव नगर में चाकूबाजी, तीन भाइयों ने बेकरी संचालक पर किए ताबड़तोड़ वार; पुलिस ने किया अरेस्ट