Delhi Crime: पांडव नगर में चाकूबाजी, तीन भाइयों ने बेकरी संचालक पर किए ताबड़तोड़ वार; पुलिस ने किया अरेस्ट
पांडव नगर थाना क्षेत्र के शशि गार्डन में तीन भाइयों ने मिलकर पड़ोसी बेकरी संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला अकरम निगम और अन्य विभागों में उसकी झूठी शिकायत करता है। वह आरोप लगा रहा था कि बेकरी की वजह से उसके घर में गर्मी रहती है। उस पर बेकरी को बंद करने का दबाव बना रहा था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पांडव नगर थाना क्षेत्र के शशि गार्डन में तीन भाइयों ने मिलकर पड़ोसी बेकरी संचालक पर चाकू और कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में शाहबाज को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया।
पांडव नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। पुलिस ने तीन आरोपितों अकरम, कासिम और आजाद को गिरफ्तार कर लिया है।
बेकरी बंद करने का बना रहा था दबाव
शाहबाज अपने परिवार के साथ शशि गार्डन में रहता है। वह घर के नीचे बेकरी चलाता है। उसका आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला अकरम निगम और अन्य विभागों में उसकी झूठी शिकायत करता है। वह आरोप लगा रहा था कि बेकरी की वजह से उसके घर में गर्मी रहती है। उस पर बेकरी को बंद करने का दबाव बना रहा था। पीड़ित अपने भाइयों के साथ बुधवार रात को गली में घूम रहा था।
आरोप है कि अकरम व उसके दो भाइयों ने उसपर कैंची व चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपितों को शशि गार्डन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।