Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Cyber Fraud: रिटायर्ड इंजीनियर साइबर ठगी का शिकार, 10 करोड़ से ज्यादा का लगा चूना

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 04:00 PM (IST)

    दिल्ली में एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर साइबर ठगी का शिकार हो गया और उसके 10 करोड़ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। ठगों ने उसे एक कूरियर के बारे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Cyber Crime: दिल्ली में साइबर ठगी सेवानिवृत्त इंजीनियर से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Cyber Crime: दिल्ली के रोहिणी के एक सेवानिवृत्त 70 वर्षीय इंजीनियर को साइबर धोखाधड़ी में फंसाया गया और 10 करोड़ और 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।

    पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित एक प्रतिष्ठित कॉलेज का पूर्व छात्र था और कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर था और उसे ठगों से एक कूरियर के बारे में फोन आया था जो उसके नाम पर भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगों ने ऐसे बना जाल

    जैसे ही पीड़ित ने कॉल अटेंड किया और ठगों के निर्देशों का पालन किया। पीड़ित की निजी जानकारी मांगी गई जिसके बाद उसे धमकी दी गई और बताया गया कि उसके नाम पर ताइवान से प्रतिबंधित दवाओं का एक पार्सल आया है, और एफआईआर होगी।

    उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके अलावा ठगों ने पीड़ित को धमकी दी कि बचने के लिए उसे खुद को एक कमरे में बंद करके अपने मोबाइल या लैपटॉप के कैमरे के सामने बैठना होगा।

    साइबर टीम ने अब तक 60 लाख रुपये की रकम की फ्रीज

    निर्देशों का पालन करते हुए एक पुलिसकर्मी ने खुद को मुंबई पुलिस बताकर पीड़ित से बात की और मदद करने के नाम पर उससे अपने बैंक खाते में 10 करोड़ 30 लाख रुपये जमा कराए, जिन्हें ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया।

    बड़ी धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने मदद के लिए पुलिस (Delhi Police) से संपर्क किया, जिसके तुरंत बाद मामला साइबर टीम को सौंप दिया गया। साइबर टीम ने अब तक 60 लाख रुपये की रकम फ्रीज कर दी है। बाकी रकम का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आगे की जांच चल रही है।

    नाबालिग साले ने जीजा की ले ली जान

    वहीं दिल्ली के मोती नगर इलाके में बुधवार देर रात एक साले ने अपने ही जीजा पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोती नगर के राजा बाबू के रूप में हुई है। उसने ने एक साल पहले ही पास में रहने वाली रिंकी नामक लड़की से शादी कर ली थी।

    इस शादी से लड़की पक्ष के लोग खुश नहीं थे। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच में आपस में बहस चलती रहती थी। इसी बात को लेकर साले ने जीजा पर चाकू से वार किया। पुलिस ने नाबालिग साले को पकड़ लिया है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: साले को बार-बार चिढ़ाता था राजा बाबू, गुस्साए शख्स ने जीजा को उतार दिया मौत के घाट