Delhi Crime: साले को बार-बार चिढ़ाता था राजा बाबू, गुस्साए शख्स ने जीजा को उतार दिया मौत के घाट
दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक साले ने अपने जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी नाबालिग है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोती नगर इलाके में बुधवार देर रात साले ने जीजा पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक की पहचान मोती नगर के राजा बाबू के रूप में हुई है। युवक ने एक वर्ष पहले ही पास में ही रहने वाली रिंकी नामक लड़की से शादी की थी। इस शादी से लड़की के परिवार के लोग राजी नहीं थे। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच में बहस चलती रहती थी। इसी को लेकर साले ने उस पर वार कर दिया। पुलिस ने नाबालिग साले को पकड़ लिया है।
गंगा राम ने बताया कि वह परिवार के साथ मोती नगर इलाके में रहते हैं। राजा बाबू उनका सबसे बड़ा बेटा था। उनसे दो छोटे भाई व एक बहन है। बहन की शादी हो रखी है। वह तीन वर्ष से रिंकी के साथ प्रेम संबंध में था। इसके बाद पिछले वर्ष उसने रिंकी से शादी कर ली। इस शादी से परिवार के लोग खुश नहीं थे। इस वजह से वह रिंकी को लेकर चार से पांच महीने तक उन्नाव चले गए थे। वहां से पांच महीने पहले ही वह वापस आए थे। यहां पर आने के बाद बुधवार रात को उसके नाबालिग साले ने उस पर हमला कर दिया।
मोती नगर में पुलिस को मिली चाकूबाजी की जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात मोती नगर थाना पुलिस को चाकूबाजी की जानकारी मिली थी।पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां पर खून पड़ा था। पूछताछ के दौरान पता लगा कि राजा बाबू नामक युवक पर चाकू से वार किया गया था। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
शुरुआती पूछताछ में राजा बाबू के पिता गंगा राम ने बताया कि उनके बेटे राजा बाबू ने करीब एक वर्ष पहले पास में रहने वाले लड़की से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। तब से, दोनों परिवारों के बीच में समय-समय पर बहस होती रही थी। हालांकि किसी भी पक्ष ने इस संबंध में कोई पुलिस शिकायत नहीं की। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग साले को पकड़ लिया। जांच के दौरान पता लगा कि नाबालिग अपनी बहन की राजा बाबू के साथ शादी से खुश नहीं था। साथ ही राजा बाबू उसे बार-बार चिढ़ाता भी था। इन वजह से उसने अपने जीजा की हत्या कर दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।