DU के रिटायर प्रोफेसर और उनकी पत्नी से बंदूक की नोक पर लाखों की लूट, बदमाशों ने बांध दिए थे हाथ-पैर
दिल्ली यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त प्रोफेसर और उनकी पत्नी के घर पर चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर दंपती और नौकरानी को बंधक बना लिया और करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दंपति का बेटा मुंबई में रहता है।

शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। अशोक विहार थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह ऑटो से आए चार बदमाशों ने घर में घुसकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त प्रोफेसर, उनकी पत्नी और नौकरानी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने अलग-अलग कमरों में पीड़ितों के हाथ-पैर बांधकर घर में रखे करीब 25 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, करीब डेढ़ लाख रुपये नकद ले लिए।
वहीं, प्रोफेसर से दो सोने की अंगूठी व उनकी पत्नी से सोने के कंगन समेत अन्य आभूषण भी उतार लिए। जाते समय पार्किंग में खड़ी आई-10 कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगा रही है। वहीं, नौकरानी समेत दंपती से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है।
वजीरपुर जेजे कॉलोनी की युवती को रखा था काम पर
जानकारी के मुताबिक अशोक विहार के जी-ब्लॉक के एक मकान की पहली मंजिल पर प्रोफेसर ओम प्रकाश अग्रवाल अपनी पत्नी ललिता अग्रवाल के साथ रहते हैं। उनका बेटा मुंबई में रहता है, जबकि एक बेटी अमेरिका में और एक रोहिणी में रहती है। पीड़ित दंपती ने पुलिस को बताया कि करीब पांच महीने पहले ही उन्होंने वजीरपुर जेजे कॉलोनी की रहने वाली एक युवती को घर का काम करने के लिए रखा है।
बदमाशों ने सभी के हाथ-पांव बांध दिए
सुबह करीब दस बजे घर में नौकरानी काम कर रही थी। घर का मेन गेट खुला था, तभी सुबह करीब 10 बजे चार बदमाश उनके घर में अचानक से घुसे। इनमें से कुछ ने हाथों में बंदूक लिया हुआ था, उन्होंने गोली मारने की धमकी देते हुए, शांत रहने के लिए कहा। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए। फिर मुंह में कपड़े ठूंस दिए। जिसके बाद सभी को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया। करीब 35 से 40 मिनट में वारदात को अंजाम देने के बाद दंपती की कार में बैठकर सभी फरार हो गए।
वजीरपुर जेजे कॉलोनी से मिली कार
पुलिस छानबीन के दौरान प्रोफेसर की कार वजीरपुर जेजे कालोनी से लावारिस हालत में खड़ी मिली। जिसमें पीड़ित का फोन भी पड़ा मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों को घर और घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के बारे में पहले से ही जानकारी थी। उन्हें यह भी पता था कि कौन सा सामान कहां रखा है। यही कारण है कि मात्र 35 से 40 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौकरानी से पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि नौकरानी बदमाशों से मिली हो सकती है। इस वारदात के बाद से ही दंपती डरे-सहमे हुए हैं।
उत्तरी-पश्चिमी जिले में हाल ही में हुई बड़ी वारदातें
- 18 फरवरी 2025: वजीरपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या
- 22 फरवरी 2025: अशोक विहार थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंका
- 26 फरवरी 2025: अशोक विहार थाना क्षेत्र में मुनीम की हत्या कर 16.50 लाख रुपये की लूट
- 27 फरवरी 2025: केशवपुरम थाना क्षेत्र में कार सवार युवक को गोली मारकर कई लाख की लूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।