Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR से हटीं GRAP-3 की पाबंदियां; जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:01 PM (IST)

    Stage III GRAP revoked दिल्ली वालों को एक और राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता सुधरी है। इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेप तीन के प्रतिबंधों को हटा दिया है। हालांकि प्रदूषण स्तर को प्रबंधित करने के लिए चरण 1 और 2 के तहत उपाय लागू रहेंगे। बता दें इससे पहले ग्रेप-4 चार हटाई गई थी।

    Hero Image
    Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार, GRAP-3 की पाबंदियां हटीं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और दिल्ली-NCR वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से हवा की गुणवत्ता सही बनी हुई है।

    इसी के चलते CAQM ने आज यानी शक्रवार को पूरे एनसीआर से ग्रेप-3 की पाबंदियां को हटा दिया है। बता दें इससे पहले GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गई थी।

    दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां हटा दी हैं।

    अब दिल्ली में सभी तरह के ट्रकों का प्रवेश हो सकेगा, स्कूल खुलेंगे और बीएस 4 डीजल और बीएस 3 पेट्रोल वाहनों पर से प्रतिबंध हट जाएगा। हालांकि, GRAP-2 के तहत कुछ पाबंदियां अभी भी जारी रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेप तीन और चार के तहत हटीं ये पाबंदियां

    • दिल्ली में अब सभी तरह के ट्रकों का प्रवेश हो सकेगा।
    • एनसीआर में सभी स्कूल खोले जा सकेंगे।
    • बीएस चार डीजल और बीएस तीन पेट्रोल के वाहनों पर से प्रतिबंध हटा।
    • निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटी, लेकिन सख्ती से अपनाने होंगे धूल शमन के उपाय।

    फाइल फोटो

    GRAP दो के तहत ये पाबंदियां अभी भी रहेंगी जारी

    • आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक इकाइयों में डीजल जनरेटर पर रोक।
    • पार्किंग शुल्क, सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ाने के निर्देश।
    • इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर के इस्तेमाल में छूट दी गई।
    • सीएक्यूएम ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़कों पर निजी वाहनों का दबाव कम हो।

    दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही है। कहीं-कहीं पर तो सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। पहले सुबह साढ़े 6 बजे बूंदाबांदी शुरू और फिर कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश होने से पूरे एनसीआर में ठंड बढ़ गई।

    वर्षा होने से हवा की गुणवत्ता में सुधार 

    वहीं, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rains) में सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को ऑफिस जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बारिश ने लोगों का ज्यादा बुरा हाल किया। वर्षा होने से हवा की गुणवत्ता में बेहद सुधार हुआ।

    लोगों को सांस लेने के लिए पहले की तुलना में साफ हवा मिली। दिल्ली और एनसीआर का AQI बीते कुछ दिनों से कम हुआ है। यही कारण है कि पहले CAQM ने GRAP-4 की पाबंदियां हटाईं और अब GRAP-3 की।

    यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Rains: लगातार बारिश से दिल्ली-NCR में जलभराव, ट्रैफिक जाम की समस्या; प्रदूषण में आई कमी