Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पतालों में खून की कमी न हो, भारत में रेजिडेंट डॉक्टरों का रक्तदान अभियान; पाकिस्तानी हमलों के बाद लिया फैसला

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:25 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के विरोध में एफएआइएमए ने देश भर के अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों से रक्तदान शिविर लगाने की अपील की ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश भर के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे रक्तदान, एफएआइएमए ने की अपील।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान द्वारा बीती रात जम्मू, पठानकोट सहित कई जगहों पर किए नाकाम हमले के बाद एफएआइएमए (ऑल इंडिया फाडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) में देश भर के अस्पतालों के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) को पत्र लिखकर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने की अपील की है। ताकि जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में इलाज के लिए ब्लड की कमी न होने पर और बेहतर इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएआइएमए ने कहा है कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, बेड और क्रिटिकल केयर से संबंधित चिकित्सा संसाधन उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा सभी अस्पतालों को स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए।

    डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और आम लोगों से रक्तदान की अपील

    इसी क्रम में सभी अस्पतालों में आरडीए रक्तदान शिविर आयोजित करे। जरूरत के वक्त सेना के जवानों को चिकित्सकीय मदद के लिए अस्पतालों के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड होना आवश्यक है। एफएआइएमए ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व सामान्य लोगों से रक्तदान शिविरों मेंं रक्तदान करने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- NCR में बिना 'फौज' लड़ी जा रही प्रदूषण से जंग, सामने आया चौंकाने वाला सच; पढ़िए पूरी रिपोर्ट