Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Parade 2023: रिपब्लिक डे परेड का टिकट कब, कैसे और कहां मिलेगा; यहां जानिए सबकुछ

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 02:34 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड आयोजित होगी। इस साल के रिपब्लिक डे की थीम पार्टीसीपेशन ऑफ कॉमन पीपल रहेगी। इस परेड की टिकट ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है। जानिए ऑनलाइन टिकट के लिए क्या करना होगा।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकट ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी के चलते हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक भव्य परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत की सांस्कृतिक और सैन्य विरासत के प्रदर्शन के साथ-साथ देश की प्रगति और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस वर्ष भारत सरकार ने स्पेशल ऑफिशियल इनवाइटिज के लिए सामने की पंक्ति आरक्षित करने का फैसला किया है। सामने की इस पंक्ति में श्रमजीवी और उनके परिवार, कर्तव्य पथ के रखरखाव करनेवाले कार्यकर्ता और अन्य सामुदायिक सदस्य, जैसे रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेता बैठेंगे।

    इस साल के रिपब्लिक डे की थीम 'पार्टीसिपेशन ऑफ कॉमन पीपल' रहेगी। इस मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 

    कब, कैसे और कहां मिलेगी परेड की टिकट?

    गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए टिकटों की ऑनलाइन खरीद 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं, 9 जनवरी से टिकट काउंटरों पर लोग व्यक्तिगत रूप से अपनी टिकट खरीद सकते है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.amantran.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।

    परेड की टिकट खरीदने के लिए क्या करना होगा?

    • टिकट खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल पर जाएं। लॉग इन करें या खाता बनाएं।
    • नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और स्थायी निवास जैसे विवरण भरें। ओटीपी भरें।
    • आप जिस समारोह में शामिल होना चाहते हैं उसे चुनें। 
    • प्रत्येक अतिथि की जानकारी भरें और मूल फोटो के साथ अपना पहचान पत्र अपलोड करें।
    • अपना भुगतान पूरा करें और टिकट खरीदें।

    कितने की मिलेगी टिकट?

    परेड की टिकट 20 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये में उपलब्ध है। वेबसाइट पर ही भुगतान किया जा सकता है।

    ऑफलाइन कैसे खरीदी जाए टिकट?

    गणतंत्र दिवस परेड की टिकट ऑफलाइन भी खरीदी जा सकती है। सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर और प्रगति मैदान से खरीदी जा सकती है।  

    यह भी पढ़ें- Republic Day:देखना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड तो ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, उठा सकेंगे शानदार कार्यक्रम का आनंद