बैंक के काम से महिला को फॉर्म हाउस ले गया रिश्तेदार, जबरन किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले ही उसका निकाह हुआ था। दो दिन पहले उसका जेठ उसे सोहना यह कहकर ले गया कि उसके पति ने बैंक के काम से बुलाया है। ...और पढ़ें

गुरुग्राम [जेएनएन]। सोहना के निकटवर्ती गांव में रहने वाली एक महिला ने सोहना सिटी थाने में शिकायत देकर अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले ही उसका निकाह हुआ था। दो दिन पहले उसका जेठ उसे सोहना यह कहकर ले गया कि उसके पति ने बैंक के काम से बुलाया है।
बैंक ले जाते वक्त जेठ ने एक फॉर्म हाउस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचने पर महिला ने पति को बताया तो वह उसे थाने लेकर पहुंचा। हालांकि आरोपी पक्ष का कहना है कि कहासुनी हुई थी और दुष्कर्म का आरोप लगा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया आरोपों की जांच चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।