Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की गलियों में बजेगा कैमरे का क्लैप, नई फिल्म पॉलिसी से शूटिंग को मिलेगी रफ्तार; रेखा सरकार ने कसी कमर

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली सरकार दिल्ली को अंतर्राष्ट्रीय फिल्मिंग हब बनाने के लिए नई फिल्म पॉलिसी ला रही है। फिल्म और शूटिंग से जुड़े आवेदनों को सिंगल विंडो सिस्टम से मंजूरी मिलेगी। दिल्ली को ग्लोबल शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए 3 करोड़ का बजट और फिल्म फेस्टिवल के लिए 30 करोड़ का प्रावधान है। दिल्ली में ही शूटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन तक की सुविधाएँ मिलेंगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने दिल्ली में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का किया एलान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अब दिल्ली की गलियों, ऐतिहासिक इमारतों और रंगीन बाजारों में कैमरे की रौनक और बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को सीरी फोर्ट में सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय फिल्मिंग हब बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने नई फिल्म पालिसी का ऐलान करते हुए कहा कि फिल्म और शूटिंग से जुड़े आवेदनों को अब सिंगल विंडो सिस्टम से मंजूरी दी जाएगी, ताकि फिल्म निर्माताओं का वक्त और ऊर्जा दोनों बचेगा।

    दिल्ली को ग्लोबल शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। वहीं, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। जिससे दिल्ली की संस्कृति, विविधता और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    उन्होंने कहा अब दिल्ली के कलाकारों को काम के लिए मुंबई की राह नहीं पकड़नी पड़ेगी। शूटिंग से लेकर पोस्ट- प्रोडक्शन तक की सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। समारोह समापन पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली में जल्द ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का ऐलान किया।

    रेखा गुप्ता ने कहा कि अब तक फिल्म और मनोरंजन की राजधानी मुंबई मानी जाती थी, लेकिन दिल्ली में भी फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान देने का वक्त आ गया है। निर्माता दिल्ली से जुड़ी कहानियां लिखें और यहां के ऐतिहासिक स्थानों को पर्दे पर उतारें।

    फेस्टिवल के समापन समारोह पर देश- विदेश की फीचर, नान-फीचर, शार्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग हुई। विशेषज्ञों ने मास्टरक्लास में नई प्रतिभा का अनुभव साझा किया और नए कलाकारों को मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर अन्नू कपूर, रिकी केज, भारत बाला समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।