Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह रिश्ता क्या कहलाता है?', सीएम रेखा पर हमले में BJP के इस सवाल का AAP ने दिया जवाब

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    दिल्ली में जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में एक नया मोड़ आया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमले में आम आदमी पार्टी का हाथ है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें हमलावर आप नेता गोपाल इटालिया के साथ दिख रहा है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल से इस रिश्ते पर स्पष्टीकरण मांगा है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।

    Hero Image
    गुजरात में आप के नेता गोपाल इटालिया के साथ सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला। फोटो- एक्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  दिल्ली में जनसुनवाई के दौरान CM Rekha Gupta पर हमले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा विधायक हरीश खुराना ने एक ट्वीट कर सीएम पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी की संलिप्तता से जुड़े सवाल पूछे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरीश खुराना ने अपने ट्वीट में AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया के साथ आरोपी राजेश सकारिया की एक तस्वीर साझा की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

    इस फोटो के आने के साथ ही भाजपा अब आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई और अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए पूछ रही कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?

    दिल्ली में मोतीनगर से भाजपा के विधायक हरीश खुराना ने एक्स पर आम आदमी पार्टी प्रमुख Arvind Kejriwal को टैग करते हुए इस फोटो को पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सीएम पर हमले को लेकर सवाल उठाया है।

    उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा है कि जिसका डर था वही हुआ... सीएम पर हमले का संबंध आम आदमी पार्टी से जुड़ता साफ नजर आ रहा है। उन्होंने पूछा, “ केजरीवाल जी प्लीज एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है”?”

    इस तस्वीर के जरिये राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रेखा गुप्ता पर हुए हमले के पीछे कौन है ? इसे लेकर अभी पुलिस जांच जारी है, लेकिन राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं।

    AI का इस्तेमाल कर बनाया फोटो: आप

    भाजपा विधायक हरीश खुराना के का AAP ने जवाब दिया है। आप ने कहा है कि किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। हरीश खुराना ने AI फोटो का इस्तेमाल करके भाजपा को ही बदनाम कर रहे हैं।

    गोपाल इटालिया के साथ फोटो AI से बनाया हुआ है। इसके साथ ही AAP ने दो अगस्त का ओरिजनल वीडियो का लिंक भी जारी किया, जिसमें गोपाल इटालिया के साथ कोई और इंसान दिख रहा है। 

    यह भी पढ़ें- CM Rekha Gupta Attacked: हत्या के प्रयास समेत 3 धाराओं में केस दर्ज, इस एंगल से चल रही जांच; इनपर गिरेगी गाज