Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़िये किस मामले में कुमार विश्वास बोले कि लाट साहब का ऐसा इलाज हो जो बाकी के लिए नजीर बने

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 03:09 PM (IST)

    शिकायत के बाद आरोपी जज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कवि कुमार विश्वास ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है साथ ही ये भी लिखा कि ऐसे लाट साहब का ऐसा इलाज होना चाहिए जो बाकी लोगों के लिए नजीर बन सके।

    Hero Image
    कवि कुमार विश्वास ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है, लिखा कि लाट साहब का इलाज होना चाहिए।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजस्थान के भरतपुर में एक जज पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है। इस मामले के जानकारी में आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई है। पीड़ित की मा ने जज और दो अन्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। मामले की जानकारी सामने आने पर हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में धमकाने पर डिप्टी एसपी परमेश्वर लाल निलंबित किए गए हैं। शिकायत के बाद आरोपी जज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कवि कुमार विश्वास ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है साथ ही ये भी लिखा कि ऐसे लाट साहब का ऐसा इलाज होना चाहिए जो बाकी लोगों के लिए नजीर बन सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि कुमार विश्वास ने इस तरह की घटना की जानकारी होने पर अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि और जलवा ये कि मीलार्ड एंटी करप्शन जज हैं, राज० सरकार @RajCMO, इनका ऐसा उपचार करिए कि न्याय को नौकर समझने वाले ऐसे हर लाट साहब के लिए नज़ीर बने। ये अकेले नहीं हैं हमारे दिए पद की शक्ति को निजी अहंकार में बदलने वाले अनेक लॉर्ड हैं। 2.5 करोड़ केस पेंडिग हैं और न्याय इस सब में व्यस्त है।

    वैसे तो आम दिनों में ग्रामीण और शहरी इलाके से इस तरह की घटनाओं की सूचनाएं आती रहती है। कई बार विवाह के नाम पर यौन शोषण किए जाने, कई बार खाने-पीने की चीजों में नशीली गोली मिलाकर यौन शोषण किए जाने और कई बार नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण किए जाने की घटना सामने आती है मगर ये पहला मौका होगा जब किसी जज पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इस घटना पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: राकेश टिकैत के एक बयान से फिर बढ़ी दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की चिंताएं, जानिए क्या कहा?

    ये भी पढ़ें- जानिए क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर दिल्ली में किस जगह आइपीएल की तर्ज पर शुरु करने जा रहे पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20

    comedy show banner
    comedy show banner