Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह चौथा चुनाव है हर बार एग्जिट पोल...', Exit Poll में भाजपा की सरकार बनने पर AAP की पहली प्रतिक्रिया

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि यह हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में आप को दिल्ली में सरकार नहीं बनाते दिखाया गया। लेकिन हमने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है और हम सरकार बनाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 05 Feb 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने पर आप का बयान। वीडियो ग्रैब

    एएननआई, नई दिल्ली। Delhi vidhan sabha chunav Exit Poll result: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक 57.78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। मतदाताओं ने सुबह 7.00 बजे से ही बढ-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच रिजल्ट से पहले आए कई Exit Poll में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से पहला बयान सामने आया है।

    केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया-सुशील गुप्ता

    जिसमें सुशील गुप्ता ने कहा कि यह हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में AAP को दिल्ली में सरकार बनाते नहीं दिखाया गया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। हम आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजे देखेंगे और हम सरकार बनाएंगे।

    एग्जिट पोल पर आप विधायक और मालवीय नगर से प्रत्याशी सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने कहा कि कि पिछली बार कुछ चैनलों ने दिखाया था कि बीजेपी को 62 सीटें मिलेंगी और आप को 8 सीटें मिलेंगी, लेकिन हुआ बिल्कुल उलट। अभी जो कुछ एग्जिट पोल आ रहे हैं, उनमें बीजेपी सरकार बना रही है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इंतजार करने की जरूरत है। अगर हम पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

    8 फरवरी का इंतजार करें-प्रियंका कक्कड़

    एग्जिट पोल पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा AAP के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। कुछ एग्जिट पोल हैं जो हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।

    एग्जिट पोल पर आप नेता रीना गुप्ता (Reena Gupta) का कहा कि यह दिल्ली का चौथा चुनाव है जिसमें मैंने भाग लिया है, और आप अन्य पोल देख सकते हैं चाहे वह 2013 हो, 2015, एग्जिट पोल हमेशा AAP को कम सीटें दिखाते हैं और जब वास्तविक परिणाम आएंगे, तो AAP को बंपर सीटें मिलेंगी। अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक सीटें मिलने जा रही हैं। चौथी बार, दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अपना सीएम बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Exit Poll Results: 'आप-दा जा रही है, BJP आ रही है'; एग्जिट पोल आने के बाद सचदेवा और बिधूड़ी का बयान