Delhi Exit Poll Results: 'आप-दा जा रही है, BJP आ रही है'; एग्जिट पोल आने के बाद बोले सचदेवा और बिधूड़ी का बयान
vidhan sabha chunav Exit Poll result दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रही है। इन सबके बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप-दा जा रही है और बीजेपी आ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है। पढे़ं सचदेवा ने और क्या कहा?
एएनआई, नई दिल्ली। Delhi vidhan sabha chunav Exit Poll result: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई है। शाम 6 बजे तक 57.89 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। मतदाता सुबह 7.00 बजे से ही लाइन में लगकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे थे।
इसी बीच रिजल्ट से पहले आए कई Exit Poll में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं एक-दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। वहीं पर अब एग्जिट पोल आने के बाद नेताओं की प्रक्रिया भी आ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'आप-दा' जा रही है और बीजेपी आ रही है।
'दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है'
एग्जिट पोल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज दिल्ली में बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है। 'आपदा' जा रही है और बीजेपी आ रही है। अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो पकड़ा जाएगा। हम पहले दिन से इस बारे में कह रहे हैं और अच्छा हुआ कि वे पकड़े गए। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | On exit poll, BJP candidate from Kalkaji Vidhan Sabha, Ramesh Bidhuri says, "This is Modi wave. The people of Delhi want development just like there has been development in the rest of the country under PM Narendra Modi. The hard work put in… pic.twitter.com/gqAqmQ9JOq
— ANI (@ANI) February 5, 2025
एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का पहला बयान आया है। यह मोदी लहर है। दिल्ली की जनता उसी तरह विकास चाहती है जैसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बाकी हिस्सों में विकास हुआ है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और हमारे नेताओं के मार्गदर्शन और रणनीति का फल मिला है। मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी। बीजेपी 50 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी।
बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है-हर्ष मल्होत्रा
दिल्ली के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने कहा कि बीजेपी पिछले 5 साल से लगातार आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के बीच में लेकर जा रही थी। जनता को यह समझ आया कि आप ने दिल्ली की जनता को ठगा है। अब ऐसा लगता है कि बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।
एग्जिट पोल के नतीजों के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं। पीएम मोदी के साथ मिलकर अच्छा काम करना है। 8 फरवरी को कमल खिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।