Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देखो 18 साल वेट किया और तुम अभी से...', RCB के ट्रॉफी जीतने पर दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:27 AM (IST)

    विराट कोहली की आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। दिल्ली पुलिस ने इस जीत पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। पोस्ट में लिखा था देखो 18 साल वेट किया... और तुम अभी से कार बाइक चलाने के लिए जिद्द करते हो।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस का वायरल पोस्ट देखो 18 साल वेट किया..., RCB की जीत पर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की RCB ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा ही ली। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ देशभर में रात से ही जश्न मनाया जा रहा है। वहीं पर दूसरी ओर दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें दिल्ली पुलिस ने लिखा जीत के लिए पेशेंस जरूरी है।

    इस सोशल मीडिया पोस्ट में पुलिस ने आगे लिखा कि देखो 18 साल वेट किया... और तुम अभी से कार, बाइक चलाने के लिए जिद्द करते हो पापा-मम्मी से। दरअसल पुलिस ने यह पोस्ट लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया था।

    गौरतलब है कि कोहली ने फाइनल मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। विराट ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम की पारी को संभाला।

    वहीं, आरसीबी के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स को 184 रन पर ही रोक दिया। इस खिताबी मैच में मिली जीत के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।

    Virat Kohli ने किया इमोशनल पोस्ट

    आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

    "इस टीम ने सपने को पूरा किया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले 2.5 महीनों की जर्नी का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर किए गए हर कोशिश के लिए है। जहां तक ​​आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे अपने दोस्त को उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल तक इंतजार कराया, लेकिन यह इंतजार के लायक है।"

    यह भी पढ़ें: क्या महाराज की सलाह बनी RCB की जीत की कुंजी? वायरल हो रहा Virat Kohli और प्रेमानंद जी का वीडियो