Move to Jagran APP

RapidX Fare: 50 रुपये तक हो सकता है साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया, जानिए कितना होगा दिल्ली-मेरठ का किराया?

Delhi Meerut Route RapidX Fare दिल्ली-मेरठ रूट के प्राथमिकता खंड में संचालन की तैयारी के बीच रैपिड ट्रेन के किराये की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। फिलहाल यह किराया साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी दूरी के लिए रहेगा लेकिन इसी दर पर पूरे रूट का किराया निर्धारित होगा। सूत्र बताते हैं कि साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया 50 रुपये तक हो सकता है।

By sanjeev GuptaEdited By: GeetarjunPublished: Tue, 17 Oct 2023 12:38 AM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 12:38 AM (IST)
50 रुपये तक हो सकता है साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया, जानिए कितना होगा दिल्ली से मेरठ किराया?

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ रूट के प्राथमिकता खंड में संचालन की तैयारी के बीच रैपिड ट्रेन (रैपिडेक्स, RapidX) के किराये की घोषणा मंगलवार को कर दी जाएगी। फिलहाल यह किराया साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी दूरी के लिए रहेगा, लेकिन इसी दर पर पूरे रूट का किराया निर्धारित होगा।

loksabha election banner

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया 50 रुपये तक हो सकता है। जबकि पूरे रूट पर किराये की दर तीन रुपये प्रति किमी रह सकती है। यानी जिस दर और अनुपात में प्राथमिकता खंड का किराया होगा, वही दर फिर इसके 82.5 किमी लंबे पूरे कॉरिडोर पर रहेगी।

कितना किराया रहने की संभावना

पूरे स्ट्रेच का किराया 200 रुपये के लगभग रखने की कोशिश है। एक सूत्र की मानें तो यह किराया 175 रुपये भी हो सकता है। चर्चा 160 से 170 रुपये की भी है। अलबत्ता, पूरे किराये की दो दरें लागू होंगी, एक सामान्य श्रेणी, जबकि दूसरी प्रीमियम कोच के लिए।

समय बीतने के बाद बदल गईं किराए की दरें

बताया जाता है कि 2009 में जब आरआरटीएस (RRTS) की परिकल्पना की गई थी तो इसकी डीपीआर में किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर रखने की बात थी, लेकिन समय बीतने के साथ लागत बढ़ने के कारण इस पर फिर से काम किया गया।

IIM अहमदाबाद ने तैयार किया किराए का प्रस्ताव

मंत्रालय ने किराया कम रखने एवं इस रास्ते पर परिवहन के अन्य माध्यमों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की कोशिश की है। किराये का प्रस्ताव आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने तैयार किया है। किराया निर्धारण के लिए तीन दौर की बैठकें हुई हैं। चुनावी दौर में किराया अधिक नहीं रखने को लेकर पीएमओ का भी दखल रह सकता है।

ये भी पढ़ें- RapidX Launch: सफर के दौरान खोया सामान तो नहीं होना पड़ेगा परेशान, करना होगा बस इतना-सा काम

दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन (Delhi Meerut Rapid Train) शहरी परिवहन को सुगम, सरल, समय के लिहाज से सटीक और भरोसेमंद बनाने की बड़ी परियोजना है। इस समय दिल्ली से मेरठ के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें रेलवे के साथ निजी वाहन से एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल और सार्वजनिक बस सेवा भी शामिल है। आरआरटीएस को मेट्रो की तरह दैनिक यात्रियों के लिए उपयोगी और आकर्षक बनाने के लिए यात्रा को सुविधाओं के साथ किफायती बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- PM Modi in Ghaziabad: पीएम मोदी RapidX ट्रेन का देंगे तोहफा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; जल-थल और आसमान से होगी निगरानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.