Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दूसरी क्लास की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार निकला स्कूल का सफाईकर्मी

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 03:53 PM (IST)

    Delhi Crime पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित सफाई कर्मचारी प्रेम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार ने स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।

    Hero Image
    पश्चिमी दिल्ली के स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। तिलक नगर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी विद्यालय की दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता अभी अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपित का नाम प्रेम है। वह सफाई कर्मचारी का काम करता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बच्ची ने आरोपित का नाम लेकर उसपर गलत काम करने का आरोप लगाया है।

    उसके पिता के मुताबिक वह वह खुद बेटी को स्कूल छोड़ने और उसे छुट्टी के बाद घर ले जाते थे। कुछ दिन से वह गुमसुम थी। परिवार वालों ने उससे पूछताछ की तो बच्ची ने घटना के बारे में बताया। फिर उनलोगों ने 13 फरवरी को बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।

    फिर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि सर्दी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के बाद आरोपित ने वारदात अंजाम दिया।

    वह बच्ची के साथ स्कूल के वाशरूम में वारदात अंजाम देता था। इस दौरान बच्ची को परिवार वालों की हत्या करने की धमकी देकर वारदात अंजाम देता था। मंगलवार को इस मामले को लेकर परिवार वालों ने थाने का घेराव किया और स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारी को हटाने की मांग की।

    comedy show banner
    comedy show banner