Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Leela 2020: भगवान राम की नगरी अयोध्या में छा रहे हैं यमुनापार के कलाकार, मिल रही वाह-वाही

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 05:23 PM (IST)

    Ayodhya Ram Leela 2020 निर्देशक पंकज शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक छोटी सी रामलीला के जरिये इस रामलीला के कलाकारों को एक दिन अयोध्या में इतना बड़ा मंच मिलेगा। सारी दुनिया भगवान की नगरी से उन्हें टीवी पर लाइव देखेगी।

    बाबरपुर में होने वाली रामलीला के चार कलाकार इस बार आयोध्या में रामलीला में अभिनय कर रहे हैं।

    नई दिल्ली, शुजाउद्दीन। भगवान राम की नगरी आयोध्या में इस वर्ष रामलीला की अलग ही धूम है। रामलला के मंदिर की नींव ने इस खुशी में चार चांद लगा दिए हैं। यमुनापार का मान बढ़ाते हुए चार कलाकार अयोध्या में होने वाली रामलीला में अपने अभिनय से धूम मचा रहे हैं। शाम होते ही यमुनापार के लोग टीवी पर डीडी चैनल लगाकर टकटकी लगाए इन लोगों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं किरदार

    इस लीला में अमित शर्मा वाणासुर, खर, रावनसुत और पंकज शर्मा दशरथ, परशुराम, केवट की भूमिका में हैं। यथार्थ शर्मा मेघनाथ, दूषण बने हैं, जबकि हिमांशु शर्मा को सुग्रीव का किरदार मिला है। चारों कलाकारों का कहना है कि भगवान राम की नगरी में अभिनय करने से उनका जीवन सफल हो गया, यहां अभिनय करके एक अलग सी शांति मन को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है और इसी वर्ष उन्होंने यहां रामलीला की है। यह पल उनके लिए यादगार बन गया है।

    छोटी रामलीला से मिला बड़ा मंच

    चारों कलाकार बाबरपुर बस टर्मिनल पर होने वाली श्रीआजाद रामलीला कला केंद्र में पिछले कई वर्षों से अभिनय कर रहे थे। इस लीला के निर्देशक पंकज शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक छोटी सी रामलीला के जरिये इस रामलीला के कलाकारों को एक दिन अयोध्या में इतना बड़ा मंच मिलेगा। जब सारी दुनिया भगवान की नगरी से उन्हें टीवी पर लाइव देखेगी। उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा मेहनत करनी चाहिए, उस मेहनत का फल वक्त आने पर भगवान देते हैं।

    दस वर्षों तक निभाया रावण का किरदार अब बने वाणासुर

    श्रीआजाद रामलीला कला केंद्र समिति के वरिष्ठ उपाध्याक्ष वीरेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि लीला में दस वर्षों तक रावण का किरदार निभाने वाले अमित शर्मा जिस वक्त रावण बनकर मंच पर उतरते थे, दर्शक उनका अभिनय देखकर दांतों तले उंगलियां तक चबा लेते थे। दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार रावण की एंट्री का रहता था। अमित शर्मा ने कहा कि भले ही वह रावण का किरदार निभाते थे, लेकिन उनके दिल में भगवान राम ही बसते हैं। उनका सौभाग्य है और खुद को खुशनसीब मानते है कि आयोध्या में लीला में वाणासुर का किरदार निभा रहे हैं। इस रामलीला के लिए उन्हें किसी ऑडिशन की जरूरत नहीं पड़ी, रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने फेसबुक पर उनकी वीडियो देखकर उनसे संपर्क किया और किरदार निभाने के लिए अयोध्या बुलवा लिया।

    आयोध्या में मिल रहा है अपार प्यार

    चारों कलाकारों ने बताया कि उन्हें दिल्ली से ज्यादा प्यार अयोध्या में मिल रहा है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने खुद उन्हें रामलला के दर्शन करवाए। नगरी के लोग खुद से ज्यादा कलाकारों का ख्याल रख रहे हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner