मर्सिडीज पर पलटा डंपर, राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की हादसे में मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर
Gurugram Accident News राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की रविवार रात एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। यह हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली थाना इलाके में कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। वह झालावाड़ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसे में उनकी पत्नी यशोदा सिंह चौहान भी घायल हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलक राज चौहान का सड़क हादसे में रविवार शाम को निधन हो गया। हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली थाना इलाके में कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
बताया गया कि वह झालावाड़ में अपने रिश्तेदार राजेंद्र सिंह के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में राजमार्ग पर आए पशुओं को बचाने के चक्कर में बजरी से भरा एक डंपर उनकी मर्सिडीज पर पलट गया। सनरूफ टूटने से बजरी गाड़ी के अंदर भी भर गया। यही नहीं चालक साइड का हिस्सा बजरी से पूरी तरह दब गया। दम घुटने से उनका निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, कार वह खुद चला रहे थे। साथ में साइड वाली सीट पर उनकी पत्नी यशोदा सिंह चौहान बैठी थीं। उनकी पत्नी को भी चोट लगी है। उनका नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में डंपर चालक को भी चोट लगी है।
पिछले कई सालों से थे राजपूत महासभा के अध्यक्ष
बता दें कि जिले के गांव वजीरपुर के रहने वाले 61 वर्षीय तिलकराज चौहान पिछले कई सालों से राजपूत महासभा के अध्यक्ष थे। वह राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। वर्ष 2014 के दौरान सोहना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी।
राजपूत महासभा के चुनाव की चल रही है प्रक्रिया
राजपूत महासभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर वह काफी सक्रिय थे। वह लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में सोमवार दोपहर किया गया।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं के पक्ष में निकाली थी रैली
तिलक राज चौहान के अंतिम संस्कार में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री संजय सिंह, राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष जतनबीर सिंह राघव, पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह तंवर, करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसएस चौहान, किसान क्लब के अध्यक्ष राव मान सिंह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, गांव वजीरपुर के निवर्तमान सरपंच शेर सिंह चौहान, फिल्म अभिनेता राज चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश सिंह चौहान, अरिदमन सिंह बिल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता बनवारी लाल, पूर्व जिला पार्षद सुशील चौहान, पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष संजय सिंह एवं डा. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के संयोजक राजेश पटेल सहित काफी संख्या में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।