Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपाल कसाना बने साकेत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रिकॉर्ड मतदान के बाद रिजल्ट घोषित

    Updated: Sat, 10 May 2025 12:04 AM (IST)

    साकेत जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राजपाल कसाना अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं उन्हें 1237 वोट मिले। नरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष और अनिल कुमार बैसोया सेक्रेटरी चुने गए। 4223 मतदाताओं में से 3541 ने मतदान किया जो कि 83.85 प्रतिशत रहा। हितेष बैसला निर्देश बिधूड़ी और पूजा अरोड़ा भी विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए। चुनाव 21 मार्च को कराए गए थे जिसे रद्द कर दिया गया था।

    Hero Image
    साकेत जिला बार एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजपाल कसाना को बधाई देते समर्थक। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साकेत जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान के बाद शुक्रवार देर रात परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर राजपाल कसाना ने जीत दर्ज की, उन्हें कुल 1237 वोट मिले। वहीं नरेंद्र शर्मा 1189 वोटों के साथ उपाध्यक्ष और अनिल कुमार बैसोया 1591 वोटों के साथ सेक्रेटरी निर्वाचित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार कुल 4223 मतदाताओं में से रिकार्ड 3541 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार का मतदान प्रतिशत 83.85 प्रतिशत रहा। साकेत जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में एडिशनल सेक्रेटरी हितेष बैसला (1041), ज्वाइंट सेक्रेटरी निर्देश बिधूड़ी (1419), ट्रेजरार पूजा आरोड़ा (940) निर्वाचित हुईं।

    21 मार्च को कराए गए थे चुनाव

    वहीं मेंबर लाइब्रेरी विक्रम बिधूड़ी, सीनियर मेंबर एक्जीक्यूटिव भारत अहूजा व अजय कुमार तंवर, सीनियर एक्जीक्यूटिव वूमेन यामिनी शर्मा, लेडी मेंबर एक्जीक्यूटिव गरिमा सिंह, मेंबर एक्जीक्यूटिव निखिल राणा व पुनीत बशिष्ट चुने गए। दरअसल, 21 मार्च को बार एसोसिएशन के चुनाव कराए गए थे।

    मतपत्रों से होने वाला साकेत जिला बार एसोसिएशन चुनाव अव्यवस्था और हंगामे के कारण रद्द कर दिया गया था। दोबारा चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से कराने के लिए विशेष समिति गठित की गई थी, जिसके चेयरपर्सन हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरके गाबा को बनाया गया था।

    वोटिंग के लिए बनाए गए थे 20 मतदान केंद्र 

    साथ ही मतदाताओं के लिए नए प्राक्सिमिटी कार्ड जारी किए गए। इस बार ईवीएम से चुनाव नए सिरे से कराने की तैयारी की गई। सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। मतदान के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर अदालत परिसर में दिल्ली पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात रही।

    यह भी पढ़ें: India-Pak Conflict: हवाई अड्डे बंद, जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए रेलवे ने चलाई 5 स्पेशल ट्रेनें