Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pak Conflict: हवाई अड्डे बंद, जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए रेलवे ने चलाई 5 स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:29 PM (IST)

    जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद होने से फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने राहत पहुंचाई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर जम्मू उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। पहली ट्रेन रात 10 बजे और आखिरी 1155 पर रवाना हुई। इन ट्रेनों में आईपीएल से जुड़े खिलाड़ी भी जालंधर से सवार हुए।

    Hero Image
    हवाई अड्डे बंद जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए रेलवे की विशेष ट्रेनें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीराओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स के बंद होने के कारण अनेक लोग वहां फंस गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर राहत स्वरूप जम्मू, उधमपुर और कटरा स्टेशनों से दिल्ली और नई दिल्ली के लिए पांच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में पहली ट्रेन रात 10 बजे के लगभग रवाना हुई, जबकि अंतिम ट्रेन रात 11:55 बजे रवाना हुई। इसी क्रम में तीसरी विशेष ट्रेन भी स्टेशन पर पहुंची, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े खिलाड़ी और अन्य अधिकारी भी सवार थे।

    रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेनें

    ये सभी खिलाड़ी जालंधर स्टेशन से इस ट्रेन में सवार हुए थे। रेल मंत्री ने बताया कि हवाईअड्डों के बंद होने और उड़ानों के रद होने के कारण वहां फंसे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से गंतव्य तक पहुंचाने हेतु ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

    रेलवे के पास पर्याप्‍त रैक उपलब्ध हैं और आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच डीयू छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की