Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच डीयू छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की

    Updated: Fri, 09 May 2025 09:11 PM (IST)

    Delhi University exam postponement भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष रोनक खत्री ने 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है। डूसू अध्यक्ष ने कहा कि कई छात्र तैयारी के लिए घर गए थे और तनाव के कारण असमंजस में हैं जिससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

    Hero Image
    छात्रों की मदद के लिए डूसू ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष रोनक खत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आगामी परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की है। ये परीक्षाएं 13 मई से शुरू होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूसू अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा हालात ने छात्रों और उनके परिवारों में घबराहट का माहौल बना दिया है, विशेष रूप से उन छात्रों के लिए जो तैयारी अवकाश के दौरान अपने घर लौटे थे। खत्री ने कहा, “कई छात्र जो तैयारी के लिए घर गए थे, अब असमंजस में हैं। कई माता-पिता अपने बच्चों को वापस बुला रहे हैं, जिससे छात्रों की मानसिक स्थिति पर असर पड़ रहा है।”

    छात्र और अभिभावक परीक्षा स्थगित करने की कर चुके मांग

    छात्रों की समस्याओं को देखते हुए डूसू ने दो हेल्पलाइन नंबर—73780 22365 और 62686 85067—जारी किए हैं, जिन पर छात्र आवास, चिकित्सकीय सहायता और परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बयान में बताया गया कि हेल्पलाइन शुरू होने के बाद से अब तक कई छात्र और अभिभावक परीक्षा स्थगित करने की मांग कर चुके हैं।

    रोनक खत्री ने एक्स पर भी अपनी चिंता साझा करते हुए कहा, “13 मई से शुरू हो रही परीक्षाएं छात्रों और उनके परिवारों में चिंता का कारण बनी हुई हैं। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से निवेदन करता हूं कि छात्रों की सुरक्षा और मानसिक भलाई को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीखों को पुनः निर्धारित किया जाए।”

    यह भी पढ़ें: India-Pakistan Tensions: दिल्ली के अस्पतालों में फुल तैयारी, RML के निदेशक ने दी अहम जानकारी