Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Tensions: दिल्ली के अस्पतालों में फुल तैयारी, RML के निदेशक ने दी अहम जानकारी

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:42 PM (IST)

    India-Pakistan Tensions भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट पर आरएमएल अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर मेडिसिन विभाग डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता कहते हैं हर अस्पताल किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए 100 प्रतिशत तैयार है। बता दें शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी पुंछ में फिर से भारी गोलीबारी की है। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट पर आरएमएल अस्पताल- डॉ. पुलिन

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट पर, आरएमएल अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता कहते हैं, "हर अस्पताल (दिल्ली में) किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए 100 प्रतिशत तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने मॉक ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर काम किया। आईसीयू में वेंटिलेटर काम कर रहे हैं। हमारे पास इमरजेंसी बिल्डिंग में 290 बेड हैं, और 35 बेड कैजुअल्टी विभाग में हैं। हमारे पास 12 बेड वाला एक अलग कमरा है। ट्रॉमा बिल्डिंग में 70 बेड हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं।"

    पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक

    पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी, पुंछ में फिर गोलीबारी की है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक के बीच सीडीएस जनरल अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।

    यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्री, सफर में हुई देरी ने बढ़ाई टेंशन