India-Pakistan Tensions: दिल्ली के अस्पतालों में फुल तैयारी, RML के निदेशक ने दी अहम जानकारी
India-Pakistan Tensions भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट पर आरएमएल अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर मेडिसिन विभाग डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता कहते हैं हर अस्पताल किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए 100 प्रतिशत तैयार है। बता दें शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी पुंछ में फिर से भारी गोलीबारी की है। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट पर, आरएमएल अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता कहते हैं, "हर अस्पताल (दिल्ली में) किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए 100 प्रतिशत तैयार है।
हमने मॉक ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर काम किया। आईसीयू में वेंटिलेटर काम कर रहे हैं। हमारे पास इमरजेंसी बिल्डिंग में 290 बेड हैं, और 35 बेड कैजुअल्टी विभाग में हैं। हमारे पास 12 बेड वाला एक अलग कमरा है। ट्रॉमा बिल्डिंग में 70 बेड हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं।"
VIDEO | India-Pakistan tensions: On high alert in Delhi, RML Hospital Director Professor of Medicine department, Dr Pulin Kumar Gupta says, “Every hospital (in Delhi) is 100 per cent prepared for any kind of emergency. We worked on lapses that were found during the mock drill...… pic.twitter.com/XrLLpeYGWX
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी, पुंछ में फिर गोलीबारी की है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक के बीच सीडीएस जनरल अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।