Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्री, सफर में हुई देरी ने बढ़ाई टेंशन

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 09 May 2025 05:24 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री तनावपूर्ण माहौल के बीच सुरक्षित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना हुई और पठानकोट में भी रोकी गई। यात्रियों ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरों के कारण यात्रा के दौरान भय महसूस किया। रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से देरी की बात कही लेकिन यात्रियों को सकुशल पहुंचने पर संतोष हुआ।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर से वंदे भारत ट्रेन से सही-सलामत पहुंचे यात्री। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सकुशल पहुंचे। ट्रेन निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना हुई थी और रास्ते में पठानकोट स्टेशन पर भी एक घंटे के लिए रोकी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री करतार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा। सफर के दौरान वे लगातार अपने मोबाइल फोन पर भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण हालात की जानकारी लेते रहे। सोशल मीडिया और समाचार चैनलों के जरिए वे स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

    यात्रियों को यात्रा प्रभावित होने का था डर

    यात्री करिश्मा ने बताया जब हम ट्रेन में थे, तब लगातार खबरें आ रही थीं कि भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में हमारे मन में भय बना हुआ था कि कहीं हमारी यात्रा प्रभावित न हो।

    वहीं यात्री सुनीता देवी ने बताया कि ट्रेन के पठानकोट में अचानक रोके जाने से सभी यात्री थोड़े घबरा गए थे। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने तकनीकी और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यात्रियों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    इस कारण हुई थी देरी 

    ट्रेन की देरी और बीच में रोके जाने के बावजूद यात्री इस बात से संतुष्ट नजर आए कि वे सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं। कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्था की सराहना भी की और कहा कि ऐसे हालात में भी यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पूरा करना एक चुनौती थी, जिसे रेलवे ने बखूबी निभाया।

    इस घटना के बाद यात्रियों ने यह आशा जताई कि आने वाले दिनों में हालात सामान्य होंगे और यात्रा पहले की तरह सुगम और सुरक्षित बनी रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन की देरी सुरक्षा कारणों और तकनीकी निरीक्षण के चलते हुई थी। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, DDCA को आया ई-मेल