'EV वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बने फास्ट चार्जिंग हब', मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखी ये बात
राजेंद्र कपूर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने मालवाहक क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रभावी बनाने के लिए मौजूदा बाधाओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से मालवाहक क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रभावी बनाने के लिए मौजूदा बाधाओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है।
मंत्रियों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों को 15 वर्षीय अधिकतम परिचालन अवधि नियम से मुक्त करने का हालिया कदम स्वागत योग्य है, लेकिन उसकी सफल और व्यापक उपयोग के लिए जमीनी स्तर की समस्याओं का समाधान जरूरी है।
जरूरी है कि भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए पर्याप्त फास्ट-चार्जिंग आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था हो। इसी तरह, डिस्काम द्वारा लगाए जाने वाले उच्च स्थायी शुल्क को न्यूनतम किया जाए, जिससे चार्जिंग स्टेशन वित्तीय दृष्टि से असंभव हो जाते हैं। ईवी चार्जिंग भुगतान, बुकिंग और भुगतान के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफार्म की व्यवस्था हो। बैटरी को बदलने में ऊंची लागत को कम किया जाए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों को मिलेगी बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा, जल्द हटेंगे योजना में बाधा बन रहे पेड़
उन्होंने बताया कि कारण की बैटरी डिजाइन और मानकों में एकरूपता का अभाव है, जिससे संचालन और रखरखाव में कठिनाई होती है। उसे एक समान किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।