Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Update: दिल्ली में ठंडी हवा और बूंदाबांदी से बदला मौसम, गाजियाबाद-नोएडा में छाए बादल; उमस से मिली राहत

    Rain in Delhi राजधानी दिल्ली में रविवार को बूंदाबांदी होने से फिर मौसम सुहाना हो गया है। एनसीआर क्षेत्र में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने के आसार हैं। हल्की हवा भी चल रही है। इसस लोगों को उमस से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है। रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था।

    By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 24 Sep 2023 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में हल्की ठंडी हवा और बूंदाबांदी से बदला मौसम, गाजियाबाद-नोएडा में छाए बादल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में रविवार को बूंदाबांदी होने से फिर मौसम सुहाना हो गया है। एनसीआर क्षेत्र में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने के आसार हैं। हल्की हवा भी चल रही है। इसस लोगों को उमस से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने सुबह ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी। वहीं, जबकि अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसतन तापमान से एक डिग्री अधिक रहा। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

    शनिवार को हुई थी तेज बारिश

    दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। दोपहर में मौसम ने करवट बदली और दिल्ली में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान रिज एरिया में सबसे अधिक 25 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 18.5 मिलीमीटर, आया नगर में 15.3, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 13.5 मिलीमीटर, मयूर विहार में 13 मिलीमीटर, पालम में 14 मिलीमीटर, लोधी रोड में 13.6 मिलीमीटर और नजफगढ़ में छह मिलीमीटर वर्षा हुई।

    दिल्ली में इस माह अब तक 67.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य (112.8 मिलीमीटर) से 40 प्रतिशत कम है। वर्षा होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बनी रहेगी।

    ये भी पढ़ें- Weather: मॉनसून का असर! दिल्ली में पड़ेंगी बौछारें, वर्षा को लेकर अलर्ट जारी