Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Update: दिल्ली में हुई झमाझम वर्षा, फिर भी चढ़ा रहा पारा; आज ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    दिल्ली में इस माह अब तक 67.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य (112.8 मिलीमीटर) से 40 प्रतिशत कम है। वर्षा होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रही। अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

    Hero Image
    दिल्ली में हुई झमाझम वर्षा फिर तापमान सामान्य से अधिक (file photo)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्लीः राजधानी में शनिवार को दोपहर में कई इलाकों में झमाझम वर्षा हुई। फिर भी तापमान सामान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। रविवार के बाद वर्षा होने की खास संभावना नहीं है लेकिन अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

    न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ेंः 'दिसंबर 2024 में आ जाएगी पहली स्वदेशी चिप', अश्विनी वैष्णव बोले- कई वैश्विक कंपनियां करना चाहती हैं निवेश

    दोपहर में मौसम ने करवट बदली और दिल्ली में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान रिज एरिया में सबसे अधिक 25 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 18.5 मिलीमीटर, आया नगर में 15.3, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 13.5 मिलीमीटर, मयूर विहार में 13 मिलीमीटर, पालम में 14 मिलीमीटर, लोधी रोड में 13.6 मिलीमीटर और नजफगढ़ में छह मिलीमीटर वर्षा हुई।

    दिल्ली में इस माह अब तक 67.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य (112.8 मिलीमीटर) से 40 प्रतिशत कम है। वर्षा होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बनी रहेगी।

    हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही 

    सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 110, फरीदाबाद का 117, ग्रेटर नोएडा का 124, गुुरुग्राम का एयर इंडेक्स 193 दर्ज किया गया। इस वजह से इन शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही है। गाजियाबाद और नोएडा में हवा संतोषजनक श्रेणी में रही। इस वजह से इन दोनों शहरों में एयर इंडेक्स क्रमश: 92 और 84 दर्ज किया गया।