Delhi Rain: दिल्ली में बारिश का दौर जारी, लगातार चौथे दिन बरसे बदरा; ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना
Delhi Rain दिल्ली में शनिवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया। बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया है। इस कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल भी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर बना हुआ है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर बना हुआ है। कई जगहों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और कई जगहों पर झमाझम बारिश भी हो जाती है। वर्षा के कारण मौसम तो सुहावना हुआ है, लेकिन जलभराव ने लोगों को परेशान भी कर दिया है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से शुक्रवार तक के लिए भी येलो अलर्ट जारी रहेगा।
दिल्ली में कहा कितनी हुई बारिश
शनिवार को सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली में 1.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान रिज एरिया में सबसे अधिक मध्यम स्तर की 34 मिलीमीटर व दिल्ली विश्वविद्यालय में 25.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इसके अलावा लोधी रोड में चार मिलीमीटर, पूसा में तीन मिलीमीटर, नजफगढ़ में तीन मिलीमीटर, पीतमपुरा में आठ मिलीमीटर व मयूर विहार में पांच मिलीमीटर वर्षा हुई। आइटीओ सहित कई अन्य इलाकों में भी वर्षा हुई।
दिल्ली में जलभराव
बारिश के कारण दिल्ली में कई इलाकों और सड़कों पर जलभराव हो गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कहा कि उसे दिन में जलभराव की 20 शिकायतें मिलीं, जबकि दिल्ली नगर निगम को इसी तरह की पांच शिकायतें मिलीं। साथ ही पेड़ उखड़ने की भी शिकायतें मिलीं।
ये भी पढ़ें- Delhi News: मॉडल टाउन इलाके में भरभराकर गिरी इमारत, एक की मौत; दो लोग घायल
अभी और होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 2.4 मिलीमीटर तक की वर्षा को बहुत हल्की, 2.5-15.5 मिलीमीटर तक की वर्षा को हल्की व 15.6-64.4 मिलीमीटर वर्षा होने पर मध्यम स्तर की वर्षा मानी जाती है। अब तक की मौसमी परिस्थितियों के अनुसार दिल्ली में 15 अगस्त को भी कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।