Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2024: शिव भक्तों के लिए रेलवे ने उठाए बड़े कदम, कई ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया; देखें पूरी डिटेल

    Kanwar Yatra 2024 रेलवे ने भगवान शिव भक्तों के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया है। वहीं रेलवे द्वारा कई नियमित ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जा रहे हैं। उधर अलग-अलग रूट पर ट्रेनों में भीड़ का आकलन भी किया जा रहा है। पढ़िए आखिर क्या-क्या बदलाव किया गया है।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 19 Jul 2024 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे ने शिव भक्तों के लिए बड़े कदम उठाए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Kanwar Yatra 2024 ट्रेनों में भीड़ और सावन माह में भोले शंकर के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

    देश के अलग-अलग स्थानों से बड़ी संख्या में लोग सावन में झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम के दर्शन करने जाते हैं। विभिन्न राज्यों से आने वाले लोग जसीडीह रेलवे स्टेशन से देवघर पहुंचते हैं।

    ट्रेनों के ठहराव का समय यहां बढ़ा दिया

    वहीं, इनकी सुविधा के लिए हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12305/12306), हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12273/12274), हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12303/12304), मधुपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस (12235/12236) और मधुपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस (22459/22460) को छोड़कर अन्य ट्रेनों के ठहराव का समय यहां बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अनुसार, 22 जुलाई से 19 अगस्त तक जसीडीह स्टेशन पर उक्त ट्रेनों को छोड़कर अन्य कम से कम पांच मिनट तक रुकेगी।

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: कांवड़ियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे दिल्ली से चलाएगा स्पेशल Trains, कब चलेंगी ये ट्रेनें? समय सहित सबकुछ जानिए

    सियालदह-बनारस स्पेशल (03113/03114) 22 जुलाई से 19 अगस्त तक आरा व बक्सर में दो मिनट के लिए रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग रूट पर ट्रेनों में भीड़ का आकलन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन यात्रा के लिए इन नियम और शर्तों का रखना होगा खास ध्यान, एडवांस रिजर्वेशन के लिए ये बातें भी जरूरी

    वहीं, जरूरत के अनुसार विशेष ट्रेन चलाने के साथ ही कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। सावन में जिन स्टेशनों पर अधिक भीड़ होती है वहां ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway ने दी गुड न्यूज, चार साल बाद फिर पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन; जानिए फुल डिटेल