दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, 150 झुग्गियों पर चला बुलडोजर, 9000 वर्ग मीटर जमीन हुआ कब्जामुक्त
दिल्ली में रेलवे ने पुरानी सीलमपुर से कांति नगर के बीच अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 150 झुग्गियां तोड़ी गईं और लगभग नौ हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। रेलवे ने झुग्गीवासियों को पहले नोटिस दिया था जिसके बाद कार्रवाई की गई। रेलवे अब खाली कराई गई जमीन पर दोबारा अतिक्रमण रोकने के लिए निगरानी रखेगा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पुराना सीलमपुर से कांति नगर के बीच शनिवार को रेलवे ने बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाया। सात घंटे चली कार्रवाई में करीब 150 झुग्गियां ध्वस्त की गईं। इनमें रह रहे लोगों को रेलवे की ओर से तीन माह में दो बार नोटिस दिया गया था।
उसका पालन न होने पर इनको दोबारा चेतावनी देते हुए जगह खाली करने का निर्देश दिया गया था। फिर भी लोग झुग्गियों में डटे रहे, इस पर रेलवे ने अपने स्तर पर कार्रवाई कर करीब नौ हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
कबाड़ियों ने रेल लाइन के किनारे को किया था कब्जा
पुराना सीलमपुर से कांति नगर के बीच कबाड़ियों ने रेल लाइन के किनारे कब्जा किया हुआ था। बड़ी संख्या में लोग यहां पर झुग्गियां डाल कर रहे भी रहे थे। आरोप है कि झुग्गीवासी आए दिन रेलवे के लिए कोई न कोई परेशानी खड़ी करते थे। धीमी होने पर ट्रेनों में चढ़ कर वारदात करते थे।
शाम छह बजे तक कार्रवाई जारी रही
रेलवे ने इनके कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू किए। नोटिस दिए गए थे। शनिवार सुबह 10 बजे आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त राज सिंह चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद नीलम चौधरी के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसमें कृष्ण नगर थाना पुलिस का भी सहयोग लिया गया। शाम छह बजे लगातार कार्रवाई जारी रही।
इस दौरान झ़ुग्गियां टूटने पर लोग आपत्ति करते हुए दिखे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाली कराई जमीन पर दोबारा अतिक्रमण न हो, इसका बंदोबस्त किया जाएगा। आरपीएफ यहां पर लगातार निगरानी रखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।