Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: रेलवे अपने लाखों कर्मचारियों को देने जा रहा है E-Pass का तोहफा, जानें- इसकी खूबी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 08:04 AM (IST)

    Railway News ई-पास को उत्तर रेलवे सहित चार जोनल रेलवे में इसे शुरू करने की तैयारी है। इसके लागू होने से जहां कर्मचारियों की सुविधा होगी।

    Railway News: रेलवे अपने लाखों कर्मचारियों को देने जा रहा है E-Pass का तोहफा, जानें- इसकी खूबी

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Railway News:  रेलवे कर्मचारियों को अब यात्रा पास संभालकर नहीं रखना होगा, क्योंकि जल्द ही ई-पास की सुविधा शुरू हो जाएगी। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने प्रायोगिक तौर पर यह सुविधा दक्षिण मध्य रेलवे में शुरू की थी। उसका यह प्रयोग सफल रहा है। अब उत्तर रेलवे सहित चार जोनल रेलवे में इसे शुरू करने की तैयारी है। इसके लागू होने से जहां कर्मचारियों की सुविधा होगी। वहीं, यात्रा पास के दुरुपयोग के मामले रोकने में भी मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा पास को ऑनलाइन करने का फैसला

    रेल प्रशासन ने पिछले साल नवंबर में कर्मचारियों के यात्रा पास को ऑनलाइन करने का फैसला किया था। क्रिस ने इसका दक्षिण मध्य रेलवे में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसकी सफलता के बाद अब इसका दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे, मध्य रलवे मुंबई, पूर्व रेलवे कोलकाता, और दक्षिण रेलवे में भी कर्मचारियों को ई-पास जारी करने का निर्देश दिया है। इसके परिणाम के आधार पर अन्य जोनल रेलवे में इस योजना को लागू करने का फैसला होगा।

    कार्मिक विभाग के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव 

    इसे लागू करने के लिए क्रिस ने कार्मिक विभाग के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किया है। इसके साथ ही आरक्षण प्रणाली के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया गया है, जिससे कि कर्मचारियों को टिकट काउंटर पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। यह सुविधा मिलने के बाद कर्मचारियों को पास लेकर टिकट काउंटर पर जाने और यात्रा के दौरान इसे संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी। अब सिर्फ पास नंबर याद रखना होगा। ऑनलाइन इसकी औपचारकिता पूरी की जाएगी।

    पर्यावरण अनुकूल और रोकेगा फर्जीवाड़ा 

    अधिकारियों का कहना है कि यह पर्यावरण अनुकूल है और इससे फर्जीवाड़ा भी रुकेगा। कई स्थानों पर दूसरे के पास लेकर सफर करने के मामले भी सामने आ चुके हैं। ई-पास में पूरा ब्योरा ऑनलाइन रहेगा और वैध पास धारक को ही टिकट जारी होगा। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे पकड़ने में भी आसानी होगी।

    कर्मचारियों को मिलने वाला यात्रा पास

    -राजपत्रित अधिकारियों को एक साल में छह और सेवानिवृत्त होने पर तीन पास मिलते हैं। इस पास से वह एवं उनके आश्रित मुफ्त रेल सफर कर सकते हैं। गैर राजपत्रित कर्मचारियों को साल में तीन व सेवानिवृत्त होने पर दो पास दिए जाते हैं।

    -रेल कर्मियों को चार पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर) भी मिलता है। पीटीओ से सफर करने के लिए एक तिहाई किराया देना पड़ता है।

    Delhi Metro Service News: एक जुलाई से शुरू हो सकता है दिल्ली मेट्रो का संचालन