Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: रेलवे क्रॉसिंग को CCTV और आधुनिक उपकरणों से लैस करने का आदेश, सुरक्ष‍ित रेलयात्रा की है तैयारी

    रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अफसरों के साथ मीटिंग की। सभी लेवल क्रॉसिंग पर सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बंद किए गए क्रॉसिंग को फिर से खोलने की नीति पर भी विचार किया जाएगा। मंत्रालय का लक्ष्य है कि रेलवे को आधुनिक बनाकर यात्रियों का सफर सुरक्षित बनाया जा सके।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे के लेवल क्रासिंग पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे क्राॅसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की परेशानी दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सभी लेवल क्राॅसिंग (एलसी) पर सीसीटीवी कैमरे, रिकार्डिंग प्रणाली आदि लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पांच दिवसीय सुरक्षा निरीक्षण अभियान भी शुरू किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विचार-विमर्श करने के बाद लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    अधिकारियों ने बताया कि अपने पिता के निधन के एक दिन बाद ही रेल मंत्री ने बुधवार को टेलीफोन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए समीक्षा बैठक की। ‘लेवल क्राॅसिंग गेट सुरक्षा’ पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    सभी एलसी गेट पर सीसीटीवी कैमरे, रिकाॅर्डिंग प्रणाली लगाने के साथ ही इंटरलाॅकिंग का कार्य करने, बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सोलर पैनल लगाने, बैटरी बैकअप की व्यवस्था करने को कहा गया गया है।

    यह भी पढ़ें- Baba Khatu Shyam Ji जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर, 11 जुलाई से स्पेशल ट्रेन शुरू; ये होगा रूट

    वायस लागर प्रणाली को भी करेंगे एक्टिवेट

    आदेश में यह भी कहा गया है क‍ि सड़क यातायात के लिए बंद किए गए क्राॅसिंग को फिर से खोलने की नीति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। गैर इंटरलाॅक गेट पर वायस लागर प्रणाली की कार्यशीलता की पुष्टि मंडल रेल प्रबंधक करेंगे।

    रोड अंडरब्रिज और रोड ओवरब्रिज के निर्माण में लाएंगे तेजी

    आवाज की रिकाॅर्डिंग की जांच भी जाएगी। सभी एलसी गेट पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड आदि में आवश्यक सुधार किए जाएंगे। इस तरह के क्राॅसिंग को समाप्त करने के लिए रोड अंडरब्रिज और रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

    उन क्राॅसिंग की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है जहां विवाद या मारपीट की घटनाएं घटित होती हैं। सभी क्षेत्रीय रेलवे को कम समय में इन कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

    क्‍यों दिया गया है रेल मंत्रालय की ओर से यह आदेश

    बीते कुछ वर्षों में रेलवे में दुर्घटनाओं में कमी तो आई है लेकिन यह अब भी पूरी तरह से बंद नहीं हो सके ह‍ैं। ऐसे में रेल मंत्रालय का प्रयास है क‍ि आधुनिक उपकरणों से रेलवे को लैस करने से रेलयात्र‍ियों का सफ़र सुरक्ष‍ित क‍िया जा सके। यह आदेश इसी लक्ष्‍य की प्राप्‍ती के लिए दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Patna News: रेलवे ने शिवभक्तों को दी बड़ी खुशखबरी, श्रावणी मेले के दौरान इन स्टेशनों पर रुकेंगी 13 ट्रेन