दिल्ली की इन झुग्गी बस्तियों में अचानक पहुंचे राहुल गांधी, सुनीं समस्याएं; बुलडोजर में तबाह हुआ था घर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जेलर वाला बाग और वजीरपुर झुग्गी बस्ती का दौरा किया जहाँ हाल ही में बुलडोजर चला था। उन्होंने बेघर हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। राहुल गांधी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भाजपा सरकार द्वारा झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की कांग्रेस ने आलोचना की है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह आठ बजे जेलर वाला बाग और वजीरपुर झुग्गी बस्ती पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों की समस्याएं सुनीं।
पिछले दिनों इन दोनों जगहों पर बनी झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। जेलर वाला बाग क्षेत्र में लगभग डेढ़ हजार झुग्गियां को हटाया गया था।
कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस की ओर से इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट में कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वजीरपुर में लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दिया, उन्हें बेघर कर दिया। आज राहुल गांधी वहां पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनकी समस्याएं सुनीं और उनका दर्द बांटा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।