Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PWD में लापरवाह ठेकेदारों की कसी जाएगी नकेल, मंत्री प्रवेश वर्मा ने सस्ता टेंडर भर घटिया काम करने वालों को 'घेरा'

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ढांचागत परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में सख्ती बरती है। मंत्री प्रवेश वर्मा के निर्देश पर विभाग ने अतिरिक्त परफार्मेंस गारंटी व्यवस्था लागू की है। अब पीडब्ल्यूडी में सस्ते टेंडर और घटिया काम नहीं चलेगा क्योंकि असामान्य रूप से कम दरों पर बोली लगाने वाले ठेकेदारों पर रोक लगेगी।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया में लाई पारदर्शिता और सख़्ती

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राजधानी में ढांचागत परियोजनाओं को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के उद्देश्य से नया कदम उठाया है।  मंत्री प्रवेश वर्मा के निर्देश पर विभाग ने अब टेंडर प्रक्रिया में सख्ती लाने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है, जिससे काम को लेकर गंभीर नहीं रहने वाले व घटिया काम करने वाले ठेकेदारें पर राेक लगाई जा सकेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी खजाने पर भी अतिरिक्त बोझ

    दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में विभाग ने यह पाया कि कुछ ठेकेदार मात्र टेंडर हासिल करने की नीयत से असामान्य रूप से कम दरें कोट करते हैं। ये दरें विभाग द्वारा तय की गई अनुमानित लागत से बहुत नीचे होती हैं। ऐसी बोली कागज़ों पर भले ही प्रतिस्पर्धी दिखें, लेकिन व्यवहार में ये परियोजनाओं में देरी, घटिया निर्माण कार्य या कई बार परियोजना के बीच में ही रुक जाने का कारण बनती हैं। इससे न सिर्फ आम जनता को असुविधा होती है बल्कि सरकारी खजाने पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- जल बोर्ड की परियोजनाओं में अब नहीं होगी देरी, प्रवेश वर्मा ने रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर बनाने को दी मंजूरी