Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली निर्माण कार्यों पर पीडब्ल्यूडी का शिकंजा, औचक निरीक्षण से सुधरेगी गुणवत्ता!

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:52 PM (IST)

    दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की टीमें निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी। मुख्य अभियंता के निर्देश पर दो टीमें बनाई गई हैं जिनमें कार्यकारी और सहायक अभियंता शामिल हैं। ये टीमें सड़कों फुटपाथों और उद्यानों से जुड़े कार्यों की गुणवत्ता जांचेंगी और रिपोर्ट सौंपेंगी। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य कार्यों में सुधार लाना है।

    Hero Image
    निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी पीडब्ल्यूडी की टीमें। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली में हो रहे ढांचागत विकास कार्यों की निगरानी बढ़ा दी है। विभाग के मुख्य अभियंता के निर्देश पर विभाग ने दो निगरानी टीमें बनाई हैं। इन टीमों में एक कार्यकारी अभियंता और एक सहायक अभियंता शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये टीमें दिल्ली भर में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी और जगह-जगह चल रहे कार्यों की रिपोर्ट तैयार करेंगी। इनमें सड़कों का सुदृढ़ीकरण, सड़कों की मरम्मत, गड्ढों को भरना, फुटपाथ का निर्माण और उद्यान विभाग से जुड़े कार्य शामिल होंगे।

    पहली टीम में विभाग के कार्यकारी अभियंता जय प्रकाश सिन्हा और सहायक अभियंता विजय कुमार गुप्ता तथा दूसरी टीम में कार्यकारी अभियंता जसविंदर पाल और सहायक अभियंता अमित चावला शामिल हैं।

    अलग-अलग इलाकों में करेंगे निरीक्षण

    ये टीमें हर दिन अलग-अलग इलाकों में जाकर किसी भी जगह का औचक निरीक्षण करेंगी और शाम को मुख्य अभियंता कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगी। इसका उद्देश्य काम की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

    विभाग के सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट के आधार पर अगर कहीं लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां भी किसी काम में अनियमितता पाई गई तो संबंधित अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी।

    बता दें कि पीडब्ल्यूडी के पास 1259 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। पिछले कई सालों से दिल्ली जिस सबसे बड़ी समस्या से जूझ रही है, वह है इसकी सड़कों की खस्ता हालत। पिछली आप सरकार तमाम दावों के बावजूद दिल्ली की सड़कों की मरम्मत नहीं कर पाई और न ही इस मामले में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई।

    यही वजह है कि मौजूदा बीजेपी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। इस संबंध में स्पष्ट निर्देश देखने के बाद विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी लापरवाह इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: IIT के छात्रों ने तैयार किया ऐसा ऐप, सिर्फ 30 सेकंड में देगा रिजल्ट; महंगी जांच से मिलेगा छुटकारा

    comedy show banner
    comedy show banner