Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ गाँव में PWD के खुले नाले में गिरने से चार साल के बच्चे की मौत, लापरवाही से मौत का मामला दर्ज

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:16 PM (IST)

    दिल्ली के रामगढ़ गाँव में पीडब्ल्यूडी के खुले नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका। कब्रिस्तान कमेटी ने नाले को खुला छोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    महेंद्रा पार्क क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के खुले नाले में गिरने से चार साल के बच्चे की मौत, किशोर को बचाया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ में रविवार की शाम पीडब्ल्यूडी के खुले नाले में किशोर और चार वर्षीय बच्चा गिर गया। आस-पास मौजूद लोगों ने इन्हें निकालने के लिए नाले में कूद पड़े। किशोर को तुरंत ही नाले से निकाल लिया गया, लेकिन बच्चे को करीब 10 मिनट बाद नाले से निकाला जा सका। आनन-फानन में बच्चा को पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब चार फुट चौड़ा और आठ फुट गहरा यह नाला नाला बाइपास स्थित रामगढ़ गांव के मदीना मस्जिद व कब्रिस्तान के सामने है। कब्रिस्तान कमेटी के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस नाले का काफी हिस्सा करीब तीन वर्षों से ऐसे ही खुला पड़ा था।

    कई बार कमेटी ने इन नालों को ढंकने के लिए शिकायत भी की गई, लेकिन इसे कवर नहीं किया जा सका। जिसका नतीजा है कि यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद भी दो जगहों पर बुधवार को भी नाला खुला मिला।

    पहले एमसीडी से जवाब मांगा गया

    उत्तरी-पश्चिमी जिला के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। एमसीडी से जवाब मांगा गया था, लेकिन यह नाला शुरुआती जांच में पीडब्ल्यूडी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    35 वर्षीय शमशुद्दीन अपनी पत्नी फूलो, दो बेटी और दो बेटे के साथ महेंद्रा पार्क के डी-ब्लाक, भरौला गांव में रहते हैं। शमशुद्दीन आजादपुर मंडी में पल्लेदारी का काम करते हैं।

    रिजवान करीब 10 मिनट बाद मिला

    शमशुद्दीन ने बताया कि उनका चार वर्षीय बड़ा बेटा रिजवान रविवार को मुहर्रम के दिन अपनी दादी नसरीन ने साथ रामगढ़ स्थित मदीना मस्जिद के पास मुहर्रम का जुलूस देखने गया।

    इस दौरान वह खेलते हुए मस्जिद के सामने आठ फुट गहरे नाले में गिर गया। एक किशोर और भी गिरा। आसपास के लोगों ने टार्च जलाकर दोनों को निकालने की कोशिश की, किशोर तो तुरंत ही मिल गया। लेकिन रिजवान करीब 10 मिनट बाद मिला।

    उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसेे मृत घोषित कर दिया।

    पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

    इस हादसे के बाद से ही मृतक के पिता शमशुद्दीन और मां फूलो का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने रोते हुए कहा कि तीन दिन बीत गए, लेकिन अभी तक संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी का नाम सामने नहीं आया है।

    पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का नतीजा है कि उनके बेटे की मौत खुले नाले में गिरने से हुई है। हमारी मांग है कि बिना किसी देरी दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे।

    वहीं, पीड़ित ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और अधिकारी को तत्तकाल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, तभी उन्हें न्याय मिलेगा

    तीन वर्ष से खुला था नाला

    कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि कब्रिस्तान के मुख्य गेट के पास ही यह खुला नाला है, जिसमें गिरकर बच्चे की मौत हुई है। नाले को ढ़कने के लिए कई बार संबंधित विभाग से हम मांग कर चुके थे। लेकिन इसे ढ़का नहीं जा सका। यह पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई है।

    हादसे के तीन दिन बाद सुध नहीं

    हादसे के बाद भी घटनास्थल के पास ही दो जगहों पर बुधवार को नाला खुला मिला। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही पीड़ित परिवार में भी भारा गुस्सा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि संबंधित विभाग अब किसी और घटना के इंतजार में है। वहीं, कब्रिस्तान और मस्दिद कमेटी का कहना है कि काफी संख्या में लोग कब्रिस्तान और मस्जिद में आते हैं। उन्हें भी इस नाले में गिरने का खतरा बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले में अवैध न‍िर्माण पर लगाए गए लाल न‍िशान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर; मचा हड़कंप