Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया चिराग दिल्ली गांव के सामने बनाया गया फव्वारा, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 03:19 PM (IST)

    यहां माइ दिल्ली माइ प्राइड की थीम पर फव्वारा लगाया गया था। शाम को रंगबिरंगी रोशनी के बीच यह फव्वारा चलता था तो बड़ी संख्या में राहगीर भी रुककर सेल्फी लेते थे। आसपास की कालोनियों व गांवों के लोग शाम को परिवार के साथ घूमने आते थे।

    Hero Image
    शराबियों की ऐसी हरकत से यहां आने वाली महिलाओं को होती थी असुविधा

    नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। लालबहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी) पर चिराग दिल्ली से शेख सराय के बीच पिछले साल सड़क का सुंदरीकरण किया गया था। इस करीब 600 मीटर के सैंपल ट्रैक में साइकिल ट्रैक, बेंच, इंस्टालेशन के साथ शहीद भगत सिंह व रानी लक्ष्मी बाई की बड़ी प्रतिमाएं भी लगाई गई थीं। लेकिन यहां जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करती थी वह है चिराग दिल्ली गांव के सामने बनाया गया फव्वारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां 'माइ दिल्ली माइ प्राइड' की थीम पर फव्वारा लगाया गया था। शाम को रंगबिरंगी रोशनी के बीच यह फव्वारा चलता था तो बड़ी संख्या में राहगीर भी रुककर सेल्फी लेते थे। आसपास की कालोनियों व गांवों के लोग शाम को परिवार के साथ घूमने आते थे। लेकिन कुछ ही दिनों में इस फव्वारे पर शराबियों और नशेड़ियों की ऐसी नजर लगी कि इसे आखिरकार बंद ही करना पड़ गया।

    फव्वारे में करते थे नहाने की जिद

    पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि फव्वारा जब चालू हुआ तो कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला लेकिन धीरे-धीरे यहां शाम को नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगा। इस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने, डांस करने और फोटो खिंचवाने तक तो ठीक था। लेकिन ये शराबी फव्वारे में नहाने के लिए उतरने लगे। उनकी जिद के कारण यहां लोगों को असुविधा होने लगी। वहीं, इस हरकत से करंट लगने से उन्हें जान का खतरा भी था इसलिए सुरक्षाकर्मी उन्हें ऐसा करने से मना करते तो शराबी उनसे भी बदसुलूकी करने लगते। शाम होते ही बड़ी संख्या में शराबी यहां जुटने लगते थे।

    पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने लगीं तो गार्डों ने विभाग को इसकी जानकारी दी। गार्डों ने बताया कि शराब के नशे में धुत मनचले फव्वारे में कभी नहाने की जिद करते हैं तो कभी मुंह धोते हैं और कुल्ला करते हैं। ऐसे में उन्हें करंट भी लग सकता है। कोई टी-शर्ट उतारकर डांस करता है तो कोई जमीन पर ही लोटने लगता है। इस सब से यहां आने वाली महिलाएं भी असहज हो जाती थीं। गार्डों ने बताया कि मना करने पर वे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में आखिरकार रात को फव्वारा चलाना बंद कर दिया गया। अब शाम छह से रात आठ बजे तक इसे चलाया जाता है। जबकि पहले 11 बजे रात तक चलाया जाता था।

    गमले, फैंसी लाइट भी हो जाते हैं चोरी

    पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि विभाग लोगों की सुविधा के लिए सुंदरीकरण कर रहा है, साइकिल ट्रैक बनाए जा रहे हैं, फैंसी लाइटें लगाई जा रही हैं। लेकिन चोरों को शायद यह सब रास नहीं आ रहा है। रिंग रोड पर बने नेहरू नगर सैंपल ट्रैक से तो बीएमडब्ल्यू-आडी जैसी लग्जरी कार से आकर महिलाएं महंगे गमले व पौधे चुरा ले जाती हैं। अफसर उन्हें रंगेहाथ पकड़ चुके हैं। मना करने ये महिलाएं पीडब्ल्यूडी अफसरों तक को अपनी ऊंची पहुंच की धौंस देती हैं। वहीं, सब-वे से फैंसी लाइट, एस्केलेटर के पुर्जे व फ्लाइओवरों की रेलिंग प्लेट व रेलिंग पाइप तक चोरी हो जाती हैं।

    ये भी पढ़ें- फिल्म द कश्मीर फाइल्स के रिलीज पर कुमार विश्वास ने कहा- सच उनके लिए है जिनमें उसे सहने की ताकत है, पढ़िए और क्या कहा?

    ये भी पढ़ें- Water Crisis News: दिल्ली के इन इलाकों में 16 मार्च को पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, देखे पूरी लिस्ट