पंजाब के थाने पर ग्रेनेड से हमला करने में शामिल एक और आतंकी गिरफ्तार, अब तक 9 को पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले में शामिल एक और आतंकी कारणबीर को गिरफ्तार किया है। कारणबीर जो गुरदासपुर का रहने वाला है सात अप्रैल को अन्य आतंकियों के साथ मिलकर थाने पर ग्रेनेड से हमला करने में शामिल था। इस मामले में अब तक पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कुल 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पंजाब के किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में वांछित एक और आतंकी कारणबीर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। सात अप्रैल को कारणबीर और अन्य आतंकियों ने गुरदासपुर जिले किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था।
इस मामले में अब तक 9 आतंकियों को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। करणबीर गुरदासपुर का रहने वाला है। दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में वह पिछले 22 सालों से वांछित था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, बीकेआई के एक अन्य सहयोगी को इसी तरह के मामले में विशेष सेल ने गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।