Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के थाने पर ग्रेनेड से हमला करने में शामिल एक और आतंकी गिरफ्तार, अब तक 9 को पकड़ा गया

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:54 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले में शामिल एक और आतंकी कारणबीर को गिरफ्तार किया है। कारणबीर जो गुरदासपुर का रहने वाला है सात अप्रैल को अन्य आतंकियों के साथ मिलकर थाने पर ग्रेनेड से हमला करने में शामिल था। इस मामले में अब तक पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कुल 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पंजाब के किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में वांछित एक और आतंकी कारणबीर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। सात अप्रैल को कारणबीर और अन्य आतंकियों ने गुरदासपुर जिले किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में अब तक 9 आतंकियों को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। करणबीर गुरदासपुर का रहने वाला है। दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में वह पिछले 22 सालों से वांछित था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, बीकेआई के एक अन्य सहयोगी को इसी तरह के मामले में विशेष सेल ने गिरफ्तार किया था।