दिल्ली में एक सड़क पर 6-6 शराब के ठेके, जनता नाराज-विधायक परेशान; 50 मीटर में ही तीन दुकानें
दिल्ली में एक ही सड़क पर छह-छह शराब के ठेके खुलने से जनता में भारी नाराजगी है। पहले रोहतास नगर विधानसभा में शराब की तीन दुकानें थीं जो अब बढ़कर 11 हो गई हैं। चंद्रलोक कॉलोनी में एक ही मोहल्ले में 50 मीटर के भीतर तीन दुकानें खोली गई हैं। भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन तीन बार चंद्रलोक कॉलोनी में जनता के साथ धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

वी के शुक्ला, नई दिल्ली। पिछले 10 साल में एक एक सड़क पर जिस तरह से छह-छह शराब के ठेके खोल दिए गए हैं, इससे जनता नाराज है और जनता की इस नाराजी से कई विधायक भी परेशान हैं। दरअसल जनता और विधायकों के विराेध के बाद भी कई जगह पूर्व की आप सरकार के निर्देश पर शराब के ठेके खोले हैं। यहां तक कि जनता के साथ इलाके के विधायक भी धरना तक दे चुके हैं, मगर कोई असर नहीं हुआ है।
अब दिल्ली में सत्ता बदली है ताे विधायकों को भी उम्मीद है कि अब उनकी सुनी जाएगी और इलाके की जनता की भावनाओं के अनुसार काम कर सकेंगे। विधायक आबकारी नीति में बदलाव चाहते हैं कि जिससे कि जनता की भावनाओं को देखते हुए वह इस मामले में अपनी राय भी दे सकें।
दिल्ली में इस समय 792 शराब की दुकानें
दिल्ली में शराब की दुकानों की बात करें तो विवादित नई आबकारी नीति के वापस को जाने के बाद दिल्ली में शराब की दुकान खोलने और चलाने का अधिकार सरकार के चार निगमों के पास है। दिल्ली में इस समय 792 शराब की दुकानें हैं। मगर कई जगह शराब की दुकानें खोलने को लेकर विरोध हो रहा है। जनता इलाके के विधायकों से शिकायत कर रही है और उन पर अपना गुस्सा दर्ज कर रही है,मगर विधायक असहाय हैं।
एक ही मोहल्ले में 50 मीटर के भीतर तीन दुकानें
पहले रोहतास नगर विधानसभा में शराब की तीन दुकानें थीं, विवादित नई शराब नीति में कुल सात दुकानें हुुईं और उस नीति खत्म होने के बाद अब इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 शराब की दुकानें हो गई हैं। जिनमें से तीन दुकानें चुनाव से लेकर अभी तक खोली गई हैं। चंद्रलोक कॉलोनी में एक ही मोहल्ले में 50 मीटर के भीतर तीन दुकानें खोली गई हैं।
भाजपा विधायक तीन बार कर चुके हैं धरना प्रदर्शन
स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे है, इलाके के भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन तीन बार चंद्रलोक कॉलोनी में जनता के साथ धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका कहना है कि विधानसभा सदन में सवाल पूछने पर आबकारी विभाग द्वारा सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। इसकी शिकायत उन्हाेंने मुख्यमंत्री से की है और इन ठेकों को बंद करने की मांग की है।
घोंडा इलाके के तहत उस्मानपुर से खजूरी चौक तक सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 500 मीटर से भी कम दूरी पर छह दु़कानेें चल रही हैं आबकारी अधिनियमत कहता है कि ऐसे मार्गों से 500 से कम की दूरी तक शराब की दु़कान नहीं चल सकती है।
अधिकारी पिछले 5 साल से टाल-मटोल कर रहे
इलाके के विधायक अजय महावर ने भी दिल्ली विधानसभा में यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार हाेने के चलते अधिकारी पिछले 5 साल से टाल मटोल कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है अब सरकार उनकी आई है तो अधिकारियों का रवैया भी बदलेगा और इस समस्या का हल निकलेगा।
नियमों की अनदेखी कर शराब की दुकानें खोली गई
करावल नगर रोड से मुस्तफाबाद जाने वाले मार्ग पर शराब की दुकान से शाम के समय जाम लग रहा है। दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष व इलाके से विधायक मोहन सिंह बिष्ट कहते हैं कि उनके इलाके में आप सरकार के समय नियमों की अनदेखी की शराब की दुकानें खोली गई हैं, ये तुरंत बंद होनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा में भाजपा की ओर से मुख्य सचेतक और लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा और शाहदरा से विधायक संजय गोयल भी आप सरकार के समय खोली गईं शराब की दुकानों को लेकर नाराज हैैं।
उधर आबकारी विभाग के अधिकारियों को कहना है कि शराब की दुकान खोलने से पहले सरकारी अधिकारियों की एक टीम माैके पर जाकर निरीक्षण करती है और सभी व्यवस्थाओं को देखकर शराब की दुकान खोलने की अनुमति देती है। टीम में इलाके के एसडीएम तहसीलदार शामिल होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।