Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: मेट्रो के संचालन को लेकर बनाए जा रहे प्रोटोकॉल, किया जा रहा ड्राई रनः सत्येंद्र जैन

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 02:15 PM (IST)

    दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि मेट्रो के संचालन को लेकर प्रोटोकॉल बनाए जा रहे हैं। ड्राई रन भी किया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Metro: मेट्रो के संचालन को लेकर बनाए जा रहे प्रोटोकॉल, किया जा रहा ड्राई रनः सत्येंद्र जैन

    नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली मेट्रो के संचालन से पहले तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि मेट्रो के संचालन को लेकर प्रोटोकॉल बनाए जा रहे हैं। ड्राई रन भी किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शारीरिक दूरी बनी रहे, लोग मास्क पहनें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

    बता दें कि दिल्ली मेट्रो का संचालन कुछ नियम व शर्तें के साथ सात सितंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। 

    दिल्ली मेट्रो के चलने से पहले मेट्रो प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। गुरुवार को मेट्रो के अंदर सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा यात्रियों की चेकिंग को लेकर भी तैयारी का भी ट्रायल किया गया।

    राजधानी में ऐसे चलेगी मेट्रो

    पहला चरण- चार घंटे (सुबह 7-11 बजे) व (शाम 4-8 बजे)

    7 सितंबर से येलो लाइन (लाइन 2)

    • समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर व गुरुग्राम रैपिड मेट्रो

    9 सितंबर से

    • ब्लू लाइन (लाइन 3 व 4)
    • द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली
    • पिंक लाइन (लाइन 7)
    • मजलिस पार्क से शिव विहार

    10 सितंबर से

    • रेड लाइन (लाइन 1)
    • रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा (गाजियाबाद)
    • ग्रीन लाइन (लाइन 5)
    • कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़)
    • वायलेट लाइन (लाइन 6)
    • कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)

    दूसरा चरण- छह घंटे

    (सुबह 7-दोपहर 1 बजे) व (शाम 4-रात 10 बजे)

    11 सितंबर से

    • मजेंटा लाइन (लाइन 8)
    • जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन (नोएडा)
    • ग्रे लाइन (लाइन 9)
    • द्वारका से नजफगढ़

    तीसरा चरण

    सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक

    12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

    नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21

    कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान शारीरिक दूरी के साथ विशेष उपकरणों से यात्रियों की सुरक्षा जांच करेंगे। वहीं, पहली बार मेट्रो की सुरक्षा में आतंकी ओसामा बिन लादेन को खोजने वाली प्रजाति का श्वान (कुत्ता) पोलो को तैनात किया जाएगा। पोलो बेल्जियन मैलिनोइस प्रजाति का श्वान है। इसके सूंघने की क्षमता बहुत तीव्र है और आतंकी हमले को यह आसानी से विफल कर सकता है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो