दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर ने भिड़ाया तिकड़म, फाइनेंसर को फंसाने के लिए भाड़े के बदमाश से चलवाई गोली; ऐसे खुला राज
पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने फाइनेंसर को झूठे केस में फंसाने के लिए नाबालिग से अपने ऑफिस पर गोली चलवाई। पुलिस ने डीलर अनीस उसके साथी मुर्सलीन और नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अनीस ने फाइनेंसर से मोटी रकम उधार ली थी और उसे लौटाना नहीं चाहता था इसलिए उसने यह साजिश रची। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मौजपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने फाइनेंसर को झूठे केस में फंसवाने के लिए भाड़े के नाबालिग बदमाश से अपने कार्यालय पर गोली चलवा दी। पुलिस ने वारदात से पर्दा हटाते हुए प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों को दबोचा है।
आरोपित की पहचान मौजपुर निवासी व डीलर अनीस, इसके साथी जाफराबाद निवासी मुर्सलीन के रूप में हुई है। नाबालिग की उम्र 16 वर्ष है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोली चली
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मौजपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोली चली है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता अनीस मिला। उसने पुलिस को आशंका जताई कि गोली किसी ऐसे व्यक्ति ने चलाई है जिससे उसने आधार रकम ली हुई है। पुलिस ने किसी के जीवन को खतरे में डालने समेत आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।
इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उससे एक व्यक्ति की पहचान मुर्सलीन के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अनीस के लिए काम करता है। अनीस ने ही उसे एक पिस्टल दी थी अपने कार्यालय पर गोली चलवाने के लिए। उसने एक नाबालिग बदमाश से गोली चलवाई। बाद में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया।
उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अपने फाइनेंसर से मोटी रकम उधार ली हुई है। रकम लौटानी न पड़े उससे बचने के लिए उसने यह वारदात करवाई। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया। पुलिस ने एफआइआर में इनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र की धारा भी जोड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।