बोलेरो पर लिखा था- 'उत्तर प्रदेश सरकार', पुलिस ने काटा चालान, मालिक पर जुर्माना भी लगाया
हापुड़ में यातायात पुलिस ने एक निजी बोलेरो गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर चलाने वाले मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जांच में पता चला कि गाड़ी निजी थी और उसका किसी सरकारी कार्यालय से कोई संबंध नहीं था। यातायात प्रभारी ने बताया कि यह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है और लोगों से निजी गाड़ियों पर सरकारी प्रतीक न लिखवाने की अपील की।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में यातायात पुलिस ने निजी बोलेरो गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर चला रहे मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी का पांच हजार रुपये का चालान किया है। साथ ही चालक को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है।
एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी दिल्ली रोड पर आ रही थी, उस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। यातायात पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और उसकी जांच करनी शुरू कर दी।
जांच में पाया गया कि गाड़ी निजी स्वामित्व की थी। साथ ही उसका कोई सरकारी कार्यालय से कोई कनेक्शन भी नहीं था। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि इस प्रकार का कृत्य मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। यह भ्रामक व कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसके लिए गाड़ी स्वामी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के इस इलाके से जाम का झंझट हो जाएगा खत्म, बनेगा नया फ्लाईओवर
उन्होंने अपील की है कि वह प्राइवेट गाड़ी पर सरकारी प्रतीकों, जातिसूचक शब्दों या अन्य अनुचित चीजों को न लिखवाएं। इसके अलावा मोटन वाहन अधिनियम के अंतर्गत नंबर प्लेट पर अनधिकृत लेखन या गलत फांट का उपयोग भी दंडनीय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।