लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की शुरू हुई प्रक्रिया, तीन साल में हो जाएगा तैयार
दिल्ली मेट्रो के फेज चार में स्वीकृत लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कॉरिडोर पर 7.298 किलोमीटर एलिवेटेड वायाडक्ट और सात स्टेशनों के प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। यह अगले तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से दक्षिणी दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क बेहतर होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार में स्वीकृत लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। टेंडर प्रक्रिया आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन वर्ष में यह कॉरिडोर बनकर तैयार होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले 13 मार्च को केंद्र सरकार ने फेज चार के दो मेट्रो कॉरिडोर की परियोजना को स्वीकृति दी थी। जिसमें 12.37 किलोमीटर लंबी इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर और 8.38 किलोमीटर लंबी लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर की परियोजना शामिल थी। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का ज्यादातर हिस्सा भूमिगत होगा। वहीं इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा।
स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई 74 मीटर
डीएमआरसी ने लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच 456.06 करोड़ की लागत से 7.298 किलोमीटर एलिवेटेड वायाडक्ट और सात स्टेशनों के प्लेटफॉर्म के डिजाइन व निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इसमें पुष्पा भवन, साकेत जिला अदालत, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-एक, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई 74 मीटर होगी।
कॉरिडोर पर आठवां स्टेशन साकेत जी ब्लॉक
फेज तीन में बनी स्टेंडर्ड गेज की मजेंटा व पिंक लाइन के कॉरिडोर पर बने प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 140 मीटर है। इस पर छह कोच की मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होता है। ऐसे में लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म सबसे छोटे होंगे। इस कॉरिडोर पर आठवां स्टेशन साकेत जी ब्लॉक होगा। इसके प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए बाद में प्रक्रिया शुरू होगी।
लाजपत नगर तीन कॉरिडोर के साथ होगा इंटरचेंज स्टेशन
मौजूदा समय में लाजपत नगर वायलेट व पिंक लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। फेज चार का नया कॉरिडोर बनने के बाद लाजपत नगर तीन कॉरिडोर के साथ इंटरचेंज स्टेशन हो जाएगा। वहीं साकेत जी ब्लॉक स्टेशन निर्माणाधीन गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। वहीं चिराग दिल्ली में अभी मजेंटा लाइन का स्टेशन है। लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर चिराग दिल्ली में नया स्टेशन बनने पर चिराग दिल्ली भी इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा। इससे दक्षिणी दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क बेहतर होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।