Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सिर्फ बोझा नहीं उठाएंगे दिल्ली के कुली, रेलवे देने जा रहा है ये खास ट्रेनिंग

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:27 PM (IST)

    New Delhi Railway Station Stampede Crowd नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ के बाद भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे राइट्स से अध्ययन कराया जा रहा है जिसके आधार पर स्टेशनों पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। सहायकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    स्टेशन पर तैनात कुलियों को मिलेगा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ को ध्यान में रखकर भीड़ प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के स्थायी प्रबंध के लिए उत्तर रेलवे राइट्स से अध्ययन करा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी रिपोर्ट के आधार पर स्टेशनों पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। वहीं, स्टेशन पर काम करने वाले सहायकों (कुली) को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे।

    स्टेशन पर तैनात सहायकों ने बचाई थी कई यात्रियों की जान

    स्टेशन पर तैनात सहायकों ने कई यात्रियों की जान बचाई थी। दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुष्पेश रमण त्रिपाठी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सहायकों से मुलाकात की। कहा कि रेलवे स्टेशनों के संचालन में सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

    स्टेशन पर यात्रियों से संपर्क में वह सबसे आगे रहते हैं। उन्हें यात्रियों के साथ विश्वास का माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं। उनके विश्राम गृह व अन्य समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उनकी कार्य स्थिति को और बेहतर किया जाएगा।

    प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण को लेकर अधिकारी ने कही ये बात

    सहायकों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लाभ होगा और साथ ही उनके दैनिक जीवन में भी उपयोगी होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवाएं, स्टेशन निदेशक नई दिल्ली और दिल्ली मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Power Crisis: दिल्ली में मौसम बदला, पर बिजली की मांग नहीं! जानें कितना बढ़ा डिमांड