Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा की रफ्तार ने फिर बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 10:46 PM (IST)

    सफर इंडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 189 माइक्रोग्राम ...और पढ़ें

    Hero Image
    हवा की रफ्तार ने फिर बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पिछले एक सप्ताह से दिल्लीवासी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। हवा का स्तर बेहद खराब है। रविवार को धूप कम होने की वजह से पूरे दिन स्मॉग भी देखने को मिला। स्मॉग की वजह से ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी शनिवार की तुलना में इजाफा हुआ। आलम यह रहा कि फिरोजशाह कोटला मैदान में श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैच पर भी इसका असर साफ दिखाई पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों ने सांस लेने में तकलीफ

    श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। मैच 20 मिनट देरी से शुरू हुआ। अधिकांश खिलाड़ियों और दर्शकों ने मास्क भी लगाए रखा। सोमवार व मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में 20 फीसद से अधिक का इजाफा होने की आशंका है।

    एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के ऊपर पहुंचा

    बीते छह दिनों की बात करें तो सबसे कम एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को रहा, जब इसका स्तर 331 था। वहीं बीते बुधवार और बृहस्पतिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शनिवार की तुलना में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में 20 प्वाइंट का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 351 पर पहुच गया। बीते एक हफ्ते में दूसरी बार इंडेक्स 350 के ऊपर पहुंचा है।

    प्रदूषण बढ़ने की संभावना 

    सफर इंडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 189 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। सोमवार को इसके बढ़कर क्रमश: 315 और 204 जबकि मगलवार को बढ़कर क्रमश: 330 और 213 एमजीसीएम हो जाने की संभावना है।



    रविवार को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर पीएम 2.5 का स्तर (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर)
    स्थान पीएम 2.5

    मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 337
    धीरपुर 322
    पीतमपुरा 341
    डीयू 351
    पूसा 309
    लोधी रोड 392
    मथुरा रोड 444
    एयरपोर्ट 327
    आया नगर 332
    गुरुग्राम 329
    नोएडा 394

    रविवार को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर पीएम 10 का स्तर (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर)
    स्थान पीएम 10
    शाहदरा 440
    पटपड़गज 532
    श्रीनिवासपुरी 510
    करणी सिह स्टेडियम 570
    मेजर ध्यानचद स्टेडियम 541
    जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 401
    ओखला 428
    मथुरा रोड 448

    यह भी पढ़ें: नमी बढ़ते ही प्रदूषण होगा खतरनाक, पांच दिसंबर के बाद बदलेंगे हालात

    यह भी पढ़ें: तेज धूप व हवा की गति के कारण गिरा प्रदूषण का स्तर, आसार अब भी अच्छे नहीं

    पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स
    तिथि एक्यूआइ
    3 दिसंबर 351
    2 दिसबर 331
    1 दिसबर 342
    30 नवबर 360
    29 नवबर 360
    28 नवबर 334
    27 नवबर 307
    26 नवबर 362