Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण का कहर जारी: दिल्ली में AQI 400 पार, हल्की बारिश से बढ़ी ठिठुरन; जानिए अपने इलाके का हाल

    दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी दिल्ली और नोएडा के इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। जहां आईटीआई शारदा दिल्लीमें 441 एक्यूआई दर्ज किया गया तो वहीं मुंडका में 356 दर्ज किया गया है। उधर कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:48 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से एक्यूआई 400 के ऊपर चल रहा है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह कई इलाकों में बल्की बारिश हुई

    उधर, मंगलवार को भी सुबह के समय एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे पहले सोमवार को भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी।

    बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन

    बता दें कि बूंदाबांदी होने से में ठंड बढ़ गई है। वहीं, दिल्ली में सुबह के समय लोग ठिठुरते हुए नजर आए। एक्यूआईओआरजी (aqi.org) के अनुसार, आईटीआई शारदा दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई 441 दर्ज किया गया, जबकि मुंडका का AQI 385 दर्ज किया गया है। आइए अब आपको बताते हैं आज यानी मंगलवार को सुबह के समय दिल्ली-NCR के इलाकों में कहां कितना AQI रहा है।

    देखें आज सुबह कहां कितना रहा AQI

    स्थान AQI
    ITI शारदा दिल्ली 441
    बवाना दिल्ली 385
    मुंडका दिल्ली 356
    अलीपुर दिल्ली 341
    आर. के. पुरम दिल्ली 320
    पंजाबी बाग दिल्ली 378
    ओखला दिल्ली 359
    गुरुग्राम सेक्टर-51 371
    गाजियाबाद 177
    नोएडा सेक्टर-62 207

    बादलों में "छिपी धूप", ठिठुरे लोग

    गाजियाबाद में बूंदाबांदी के बाद सोमवार को सर्दी बढ़ गई। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी की संभावना है।

    आगामी शुक्रवार को वर्षा का अनुमान

    मौसम विभाग के अनुसार, आगामी शुक्रवार को वर्षा का अनुमान है। सोमवार सुबह छह बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। जब लोग सोकर उठे तो आकाश में बादल छाए हुए थे। लोगों को लगा कि दोपहर में धूप निकल आएगी, लेकिन देर शाम तक धूप नहीं निकली। इस दौरान दिन में कई बार बूंदाबांदी हुई। सर्दी से लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। बसों में यात्रियों की संख्या कम रही।

    पार्क में भी कम संख्या में टहलने निकले लोग

    बता दें कि सोमवार को सर्दी से लोग पार्क में भी कम संख्या में टहलने निकले। सोमवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से औसतन हवा चली। मंगलवार को भी सर्दी कम होने के आसार नहीं हैं।

    यह भी पढे़ं- ध्वस्त कर दोबारा बनाया जाएगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, मकान मालिकों को दो कैटेगरी में 50 और 38 हजार मिलेगा किराया

    बुधवार और बृहस्पतिवार को निकलेगी धूप 

    मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार और बृहस्पतिवार को धूप निकलेगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: इस सप्ताह होती रहेगी बूंदाबांदी, गिरेगा तापमान; IMD ने जारी किया कोहरे को लेकर येलो अलर्ट