Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Politics: दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत तेज, कांग्रेस ने AAP पर लगाया योग को लेकर राजनीति करने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 10:49 AM (IST)

    Delhi Politics दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि ऐसे वक्त में जब सरकार को लोगों से घर में रहने अपील करनी चाहिए। स्कूल कॉलेज बंद करने की घोषणा करनी चाहिए वह योगशाला की राजनीति कर रहे हैं।

    Hero Image
    Delhi Politics: दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत तेज, कांग्रेस ने AAP पर लगाया योग को लेकर राजनीति करने का आरोप

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में जानलेवा होती वायु प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज है। विपक्ष की सभी पार्टियां दिल्ली की केजरीवाल सरकार को कोस रही है। इस बीच कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी सरकार पर प्रदूषण को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर प्रदूषण का मुद्दा छोड़ योगशाला पर राजनीति का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली में साँसों पर संकट है, ऐसे में शराब मंत्री की हरकत देखें। जिन्हें लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील करनी चाहिए। जिन्हें स्कूल कॉलेज बंद करने की घोषणा करनी चाहिए, वह योगशाला की राजनीति कर रहे हैं।

    अरविंद केजरीवाल को बताया प्रवासी मुख्यमंत्री

    इतना ही नहीं, अनिय चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी खूब निशाना साधा। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि वायु प्रदूषण पिछले कुछ दिनों से बेहद खतरनाक स्थिति में है, हमारी मांग पर प्रवासी मुख्यमंत्री चुप है। ऐसे में स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हालात तथा योगशाला की गंदी राजनीति को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस हाईकोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रही है।

    Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से कोई राहत नहीं, आज भी कई इलाकों का AQI बहुत खराब; नोएडा में स्थिति गंभीर

    Delhi Pollution: दिल्ली में शुरू हो सकता है वर्क फ्रॉम होम, पॉल्यूशन को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अपील