दिल्ली में होली और रमजान पर पुलिस की सख्ती, यमुनापार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
होली और रमजान के पावन पर्व एक साथ आ रहे हैं और दिल्ली पुलिस ने यमुनापार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।Delhi Police: शुक्रवार को होली व रमजान का जुमा साथ-साथ हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने यमुनापार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है। बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने संवदेनशील इलाकों में पैदल गश्त किया और दोनों ही समुदाय के लोगों से प्रेम के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब न करें, इसलिए पुलिस ड्रोन के जरिये भी नजर रखेगी। होली पर दिल्ली पुलिस के करीब पांच हजार पुलिसकर्मी व छह अर्धसैनिक बल की टीमें जिले में तैनात रहेंगी।
इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर
पुलिस (Delhi Police) का कहना है किसी ने गलत अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
उत्तर पूर्वी जिले के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बृहस्पतिवार को दिनभर पुलिसकर्मियों ने प्रभावित क्षेत्र में गश्त किया। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने कहा कि होली व जुमे को लेकर पुलिस ने हर एक थाना स्तर पर आरडब्ल्यूए, सामाजिक व धार्मिक संगठनों की बैठक कर ली है।
पुलिसकर्मी पैदल और वाहनों से इलाके में करेंगे गश्त
सभी से अपील की गई है वह प्रेम के साथ त्योहार को मनाएं। किसी तरह से हुड़दंग न करें। उन्होंने कहा कि जिले में पीकेट की संख्या बढ़ाई गई है। पुलिसकर्मी पैदल व वाहनों से इलाके में गश्त करेंगे। जो क्षेत्र संवेदनशील है, वहां पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है।
.jpg)
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है। किसी ने अगर माहौल को खराब करने की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी। बॉर्डर से लेकर रिहायशी क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। बृहस्पतिवार को जाफराबाद थाना में एक बैठक की गई।
जाफराबाद के थानाध्यक्ष ने कि लोगों से अपील
जिसकी अध्यक्षता एसीपी भजनपुरा विवेक त्यागी ने की। एसीपी ने कहा कि समाज में अमन और शांति बनाने में पुलिस के साथ-साथ जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है। कोई अप्रिय घटना हो तो उसको तुरंत वहीं पर खत्म करने का काम समाज की जिम्मेदार लोग करेंगे तो वह चिंगारी आग नहीं बन पाएगी।
थाना जाफराबाद के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने जनता से अपील की जाती है कि अफवाहों पर ध्यान ना दे। इसमें नागरिक सुरक्षा समिति उत्तर पूर्वी जिले के चेयरमैन डा. फहीम बेग, सुरेंद्र पाठक, अनिल रावल, मुनीर अहमद, फैजान खान, सरताज अहमद मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।